featured देश राज्य

देसी बमों की बरामदगी और नरेंद्र दाभोलकर हत्या मामले में शिवसेना के पूर्व पार्षद श्रीकांत पन्गारकर गिरफ्तार

देसी बमों की बरामदगी और नरेंद्र दाभोलकर हत्या मामले में शिवसेना के पूर्व पार्षद श्रीकांत पन्गारकर गिरफ्तार

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में देसी बमों की बरामदगी और तर्कवादी नरेंद्र दाभोलकर की हत्या मामले में महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने शिवसेना के पूर्व पार्षद श्रीकांत पन्गारकर को गिरफ्तार किया है। सूबे में नौ और 11 अगस्त के बीच भारी मात्रा में देसी बम और हथियारों को बरामद किया गया था। पन्गारकर को विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

 

narendra देसी बमों की बरामदगी और नरेंद्र दाभोलकर हत्या मामले में शिवसेना के पूर्व पार्षद श्रीकांत पन्गारकर गिरफ्तार

 

 

ये भी पढें:

महाराष्ट्रःडॉक्टर नरेंद्र दाभोलकर की हत्या में जांच एजेंसियों ने दो लोगों को गिरफ्तार किया
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस की गाड़ी द्वारा ट्रैफिक नियम को करई बार नजरअंदाज करने पर भी नहीं भरा जर्माना

 

 

सनातन संस्था से कथित तौर पर जुड़े वैभव राउत समेत शरद कालस्कर और सुधन्वा गांधालेकर को पालघर और पुणे जिले से 10 अगस्त को बम और हथियार बरामद किये जाने के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। तीनों 28 अगस्त तक पुलिस हिरासत में हैं।

 

इसके अलावा औरंगाबाद निवासी आंदुरे को पुणे से गिरफ्तार किया गया था। उसे शिवाजीनगर में प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट एएस मजूमदार की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 26 अगस्त तक एजेंसी की हिरासत में भेज दिया गया है।

 

वहीं सीबीआई ने अदालत से कहा कि आंदुरे उन दो हमलावरों में से एक था जिन्होंने पुणे में ओंकारेश्वर पुल पर 20 अगस्त 2013 को दाभोलकर को गोली मारी थी। सूत्रों ने बताया कि आंदुरे ने सीबीआई को बताया कि दाभोलकर की हत्या के वक्त पन्गारकर भी उसके साथ था जिसके बाद पन्गारकर को हिरासत में लिया गया है।

 

उन्होंने बताया कि पूर्व पार्षद कथित तौर पर आंदुरे की मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा था। मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने दाभोलकर की 20 अगस्त, 2013 को पुणे में उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वह सुबह की सैर पर निकले थे।

 

ये भी पढें:

महाराष्ट्र: किकी चैलेंज कर रहे तीन युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट ने सुनाई अनोखी सजा
महाराष्ट्र के आतंकवाद विरोधी दस्ते ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया, ये था प्लान

 

 

By: Ritu Raj

 

Related posts

G20 Summit: जी20 समिट में AI एंकर करेगी मेहमानों का स्वागत, उन्हीं की भाषा में देगी जानकारी

Rahul

फतेहपुर में जबरदस्त टीकाकरण, 37 हजार से ज्‍यादा लोगों ने लगवाई वैक्‍सीन

Shailendra Singh

एयरो इंडिया शो की पार्किंग में लगी आग,लग भग 100 कर जलकर राख

bharatkhabar