featured देश राज्य

महाराष्ट्र: किकी चैलेंज कर रहे तीन युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट ने सुनाई अनोखी सजा

ki8ki महाराष्ट्र: किकी चैलेंज कर रहे तीन युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट ने सुनाई अनोखी सजा

नई दिल्ली : दुनियाभर में फैल रहे  ‘किकी’ के बुखार ने मुंबई के युवाओं को भी अपने आगोश में ले लिया है। मुंबई की लोकल ट्रेनों व स्टेशनों पर कुछ लड़के किकी चैलेंज को अपनी स्टाइल में करते नजर आए। इन लोगों ने अपने वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डाल दिए जिसके बाद पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। दिलचस्प बात यह है कि किकी चैलेंज करने वाले इन तीनों लड़कों को कोर्ट ने एक अनोखी सजा सुनाई है।

ki8ki महाराष्ट्र: किकी चैलेंज कर रहे तीन युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट ने सुनाई अनोखी सजा

कोर्ट ने सुनाई सजा

मुंबई रेल सुरक्षा बल के डीएससी अनूप शुक्ल ने बताया कि रेलवे कोर्ट ने तीनों आरोपियों को विरार के उसी प्लेटफार्म पर तीन दिन तक लाइव जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है जहां पर उन्होंने किकी चैलेंज शूट किया था। वसई रेलवे कोर्ट ने आरोपियों को सजा सुनाई है कि अभियान के दो दिन तक आरोपी प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों से बातचीत करें और ये बताएं कि ये गैर-कानूनी काम है।

लोकल ट्रेन में किया था चैलेंज

तीनों लड़के निशांत, ध्रुव और श्याम ने कुछ दिनों पहले ही विरार की लोकल ट्रेन में ये चैलेंज किया था। उन्होंने चलती ट्रेन से उतरकर डांस किया और दोबारा उसमें चढ़ गए। जब उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया गया तो तीनों रोने लगे। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि इस चैलेंज को रेकने के लिए सजा से ज्यादा जरूरी जागरुकता की जरूरत है।

जागरुकता बढ़ाने की मिली सजा

कोर्ट ने कहा, ‘आप तीनों युवा हैं, लेकिन आपने गलत काम किया है। इस तरह के स्टंट करना खतरनाक होता है। अब आप सजा के तौर पर लोगों के बीच में जागरुकता बढ़ाने का काम करेंगे। तीन दिनों तक रेलवे स्टेशन की सफाई करेंगे और लोगों को बताएं कि ये कितना खतरनाक है। साथ ही लोगों को ये भी बताएं कि जो आपने किया वो कितना खतरनाक था और आपने अपने साथ साथ दूसरों के लिए भी खतरा पैदा किया।’

13 अगस्त को होगी दोबारा पेशी

तीनों लड़के तीन दिनों तक रेलवे स्टेशन की सफाई करेंगे। उन्हें सुबह 11 से शाम 5 बजे तक ये काम करना होगा। इस बीच उन्हें दोपहर 2-3 बजे तक ब्रेक भी मिलेगा। अब 13 अगस्त को उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। जहां वे बताएंगे कि उन्होंने इन तीन दिनों में क्या क्या काम किया।

by ankit tripathi

Related posts

बजट 2022: जानिए कैसा होगा मोदी सरकार का 10वां बजट, अर्थव्यवस्था में क्या कुछ आएगा बदलाव?

Saurabh

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा दीपक मिश्रा को पद से हटाने का महाभियोग नोटिस अस्वीकार किए जाने का मामला

Rani Naqvi

पंजाब-हरियाणा के बाद यूपी के किसानों ने प्रदर्शन में झोंकी जान, भारतीय किसान यूनियन ने सड़को को किया जाम

Trinath Mishra