featured दुनिया

Cargo Ship Hijacking: सोमालिया के तट के पास मालवाहक जहाज हाईजैक, 15 भारतीय क्रू मेंबर्स सवार

5 Cargo Ship Hijacking: सोमालिया के तट के पास मालवाहक जहाज हाईजैक, 15 भारतीय क्रू मेंबर्स सवार

Cargo Ship Hijacking: अरब सागर में सोमालिया के तट के पास एक और जहाज हाईजैक कर लिया गया। इसकी सूचना ब्रिटिश सैन्य संगठन यूके मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस ने 4 जनवरी को दी थी।

ये भी पढ़ें :-

Army Day In Lucknow: सेना दिवस पर सीएम योगी ने किया नो योर आर्मी मेले का शुभारंभ

भारतीय नौसेना इस घटना पर कड़ी नजर रख रही है और स्थिति से निपटने के लिए आईएनएस चेन्नई अपहृत जहाज की ओर बढ़ रहा है। रिपोर्टों के अनुसार, मालवाहक जहाज पर 15 भारतीय सवार हैं और चालक दल के साथ संचार स्थापित किया गया है। सैन्य अधिकारियों के आधिकारिक बयान के अनुसार, भारतीय नौसेना को गुरुवार शाम को सोमालिया तट से जहाज के अपहरण की जानकारी मिली और वह जहाज पर नजर रख रही है।

रीन ट्रैफिक के मुताबिक, जहाज ब्राजील के पोर्टो डू एकू से बहरीन के खलीफा बिन सलमान पोर्ट जा रहा था। ये 11 जनवरी को लोकेशन पर पहुंचने वाला था।

Related posts

कल दिल्ली विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र, सुबह 11 बजे से शुरू होगी कार्यवाही

Saurabh

सैनिक स्कूल में पढ़ने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर, यूपी में बन रहे हैं दोगुने सैनिक स्कूल

Neetu Rajbhar

उमर खालिद की न्यायिक हिरासत 22 अक्टूबर तक बढ़ी

Samar Khan