featured यूपी

UP News: 257 बंदी देंगे यूपी बोर्ड 2024 की परीक्षा, प्रदेश की 8 जिलों में हैं कैद

ोो UP News: 257 बंदी देंगे यूपी बोर्ड 2024 की परीक्षा, प्रदेश की 8 जिलों में हैं कैद

UP News:  इस बार 257 बंदी यूपी बोर्ड 2024 की परीक्षा देंगे। ये सभी बंदी प्रदेश की 8 जिलों में कैद हैं। इस परीक्षा के लिए 10वीं में 118 और 12वीं में 139 बंदी पंजीकृत हैं। बंदियों के लिए यूपी बोर्ड अलग से तैयारी कर रहा है।

ये भी पढ़ें :-

Cargo Ship Hijacking: सोमालिया के तट के पास मालवाहक जहाज हाईजैक, 15 भारतीय क्रू मेंबर्स सवार

जानकारी के अनुसार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में सबसे अधिक गाजियाबाद की जेल से 69 बंदी शामिल होंगे। इसमें से 10वीं में 27 और 12वीं की परीक्षा 42 बंदी शामिल होंगे। वहीं, इंटरमीडिएट में 1 महिला बंदी और 41 पुरुष बंदी परीक्षा में बैठेंगे।

इसके अलावा फिरोजाबाद जिला कारागार से कुल 51 बंदी परीक्षा देंगे, जिसमें 10वीं की परीक्षा में 20 और 12वीं की परीक्षा में 31 बंदी शामिल होंगे हैं। इसी तरह केंद्रीय कारागार बरेली से 10वीं में 26 बंदी और बारहवीं में 16 बंदी परीक्षा देंगे। आदर्श कारागार लखनऊ से 27 बंदी 10वीं की परीक्षा देंगे, जिसमें 24 पुरुष व 3 महिला परीक्षार्थी शामिल हैं।

इसके साथ केंद्रीय कारागार फतेहगढ़, फर्रुखाबाद से 10वीं में 10 और 12वीं में 13 बंदी परीक्षा में शामिल होंगे। उधर, जिला कारागार बांदा से 3 बंदी बोर्ड परीक्षा देंगे, जिसमें 10वीं कक्षा में 1 और 12वीं कक्षा में 2 परीक्षार्थी शामिल हैं। इसके अलावा गोरखपुर जिला कारागार से 6 और केंद्रीय कारागार वाराणसी से 9 बंदी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।

Related posts

मनी लॉंड्रिंग मामले में आज कोर्ट में पेश होंगे महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख

Rani Naqvi

विदेशी तबलिगी जमातियों को कोर्ट ने सुनाई सजा..

Rozy Ali

बेटे के डेर्टी पिक्चर पर लालू ने नितिश पर किया डर्टी वार

Rani Naqvi