featured यूपी

झांसी में निजी स्कूल की मनमानी से परेशान अभिभावक, फीस बढ़ोतरी को लेकर फूटा गुस्सा

88 झांसी में निजी स्कूल की मनमानी से परेशान अभिभावक, फीस बढ़ोतरी को लेकर फूटा गुस्सा

आज शिक्षा सबसे बड़ा व्यवसाय बन गई है। प्राइवेट स्कूलों में लूट मची हुई है। बढ़ती महंगाई में अभिभावक अब स्कूलों की मनमानी से परेशान आ चुके हैं। परेशान अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनका आरोप है कि प्राइवेट मनमाने तरीके से फीस में इजाफा कर लोगों की जेब पर अनावश्यक भार बढ़ा रहे हैं। सैकड़ो अभिभावकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की है।

शहर के निजी स्कूलों में फीस बढ़ाने को लेकर अभिभावकों ने मोर्चा खोल दिया है। झांसी के जय अकादमी में एक्टिविटी फीस के नाम पर अनावश्यक रूप से 3 हजार रूपए और क्वार्टरली फीस 20% बढ़ाने पर सैकड़ो अभिभावक स्कूल पहुंचे। लेकिन उन्हें स्कूल के गेट पर ही रोक दिया गया और स्कूल प्रबंधन से नहीं मिलने दिया गया। घंटों इंतजार के बाद अभिभावक जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की।

Related posts

नवाज चले लालू की चाल, बर्खास्तगी के बाद पत्नी को बनाएंगे पीएम

Pradeep sharma

SSC-GD अभ्‍यर्थियों के प्रदर्शन की फोटो ट्वीट कर प्रियंका गांधी ने कही बड़ी बात 

Shailendra Singh

24 अप्रैल से होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षाएं टलेंगी? पढ़िए पूरा मामला

Shailendra Singh