featured देश

मोदी सरकार ने बताया पाकिस्तान को टेररिस्तान, जाने और क्या बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर 

download 7 मोदी सरकार ने बताया पाकिस्तान को टेररिस्तान, जाने और क्या बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर 

न्यूयॉर्क: आतंकवाद को पनाह देने वाले पड़ोसी देश पाकिस्तान को मोदी सरकार ने टेरिस्तान का नाम दिया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को टेररिस्तान कहकर पुकारा है। जयशंकर ने कहा है कि रात में आतंक और दिन में क्रिकेट नहीं हो सकता। उन्होंने कहा है कि समस्या कश्मीर नहीं बल्कि आतंक है। इससे पहले भी भारत कई बार साफ कर चुका है कि पाकिस्तान से सिर्फ कश्मीर में आतंकवाद को लेकर ही बातचीत होगी।

दरअसल न्यूयॉर्क में जब एस. जयशंकर से पूछा गया कि क्या पाकिस्तान से बातचीत हो सकती है? क्या दोनों देशों के बीच क्रिकेट हो सकता है? इस पर जयशंकर ने कहा कि हर कोई अपने पड़ोसी से बात करना चाहता है। मुद्दा यह है कि हम ऐसे देश से कैसे बात करें जो आतंकवाद का संचालन कर रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘’ रात में आतंक और दिन में क्रिकेट ये नहीं चल सकता है। ये नहीं संभव है कि आतंक के बीच टी ब्रेक में आप क्रिकेट खेलें।

बता दें कि विदेश मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म होने से पाकिस्तान की आतंकी साजिश को झटका लगा है। समस्या कश्मीर नहीं बल्कि आतंक है।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘’आपके पास पड़ोसी है लेकिन आप व्यापार नहीं कर सकते। पाकिस्तान डब्ल्यूटीओ का सदस्य है लेकिन उसने कभी भारत को मोस्ट फेवर नेशन का दर्जा नहीं दिया।

Related posts

2 अप्रैल 2022 का पंचांग: चैत्र नवरात्र आरंभ, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar

ऑस्ट्रेलिया के सांसद ने सीएम योगी को उधार में मांगा, जानिए इसके पीछे की वजह

Shailendra Singh

यूजीसी ने जंकफूड को लेकर विश्वविद्यालयों को जारी किया नोटिस

Rahul srivastava