featured दुनिया

Earthquake In Japan: जापान में हिली धरती, 7.6 की तीव्रता वाला आया भूकंप, सुनामी आने की चेतावनी जारी

इंडोनेशिया के आचे प्रांत में महसूस किए गए भूकंप के झटके, लंगसा शहर रहा केंद्र

Earthquake In Japan: नए साल के दिन उत्तर-मध्य जापान में धरती हिली है। यहां 7.6 की तीव्रता वाला भूकंप आया। इस भूकंप के कारण इशिकावा प्रान्त में सुनामी आने की आशंका जताई है।

ये भी पढ़ें :-

UP News: नए साल 2024 के पहले दिन सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक

इन प्रान्तों में की सुनामी की चेतावनी जारी

रिपोर्टों के अनुसार, जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने पश्चिमी क्षेत्रों में आए शक्तिशाली भूकंपों की एक श्रृंखला के बाद इशिकावा, निगाटा और टोयामा प्रान्त के तटों पर सुनामी की चेतावनी जारी की। मौसम विभाग के अनुसार, इशिकावा प्रान्त में नोटो में 5 मीटर तक की सुनामी आने की आशंका है।

वाजिमा शहर के तट पर उठीं लहरें

एनएचके ने बताया कि इशिकावा प्रांत में वाजिमा शहर के तट पर एक मीटर ऊंची लहरें उठीं। एनएचके के अनुसार, होकुरिकु इलेक्ट्रिक पावर अपने परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में किसी भी अनियमितता की जांच कर रहा है। साथ में एनएचके ने कहा, “सभी निवासियों को तुरंत ऊंचे स्थानों पर चले जाना चाहिए।

 

Related posts

अस्पताल ने एंबुलेंस में महिला की जगह घर भेजा पुरुष का शव

Rani Naqvi

प्रियंका-निक को रोका हुआ तय, कब होगी शादी जाने

mohini kushwaha

पढ़िए आरुषि हत्याकांड की पूरी केस हिस्टरी….

Breaking News