Breaking News featured राज्य

वैलेंटाइन डे को लव जिहाद से जोड़ा, हिंदू महिलाओं से सावधानी बरतने को कहा

BajrangDal वैलेंटाइन डे को लव जिहाद से जोड़ा, हिंदू महिलाओं से सावधानी बरतने को कहा

अहमदाबाद। वैलेंटाइन डे को विदेशी सभ्यता मानकर इसका विरोध करने वाले संगठन हर बारर इसका विरोध करते हैं, लेकिन इस वैलेंटाइन का विरोध करने वालों ने एक धर्म विशेष को इसके जरिए निशाना बनाया है। गुजरात के अहमदाबाद में वैलेंटाइन डे पर लव जिहाद के पोस्टर लगाए गए हैं। बस स्टैंड से लेकर कॉलजे कैंपस में चहुओर यही पोस्टर नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर में वैलेंटाइन डे के विरोध के साथ-साथ लड़कियों को लव जिहाद से बचने की हिदायत दी गई है। पोस्टर में वैलेंटाइन डे को लव जिहाद से जोड़ा गया है। पोस्टर की बात करे तो इसके बाईं तरफ एक लड़की की तस्वीर है, जिसका आधा चेहरा खुला हुआ और आधा बुर्के से ढका हुआ है।

चेहरे के खुले हिस्से में बिंदी नजर आ रही है, जोकि हिंदू महिलाओं के सिंगार का हिस्सा है। इससे ये जाहिर है कि इसे लव जिहाद से जोड़ा गया है। वहीं पोस्टर में बाईं तरफ बड़े-बड़े अक्षरों में ‘लव जिहाद’ लिखा है और दाईं तरफ इंग्लिश में लिखा है- SAY NO TO VALENTINE’S DAY। पोस्टर में नीचे लिखा है- हिंदू लड़कियां सावधान और पोस्टर में दाईं तरफ ही सबसे नीचे लिखा है- बजरंग दल- कर्णावती।BajrangDal वैलेंटाइन डे को लव जिहाद से जोड़ा, हिंदू महिलाओं से सावधानी बरतने को कहा

अहमदाबाद में ये पोस्टर बजरंग दल की ओर से लगाए गए हैं। ज्यादातर पोस्टर स्कूल, कॉलेज, बस स्टॉप जैसे सार्वजनिक जगहों पर लगाए गए हैं। बजरंग दल का कहना है कि इन पोस्टरों के जरिए युवाओं को दो संदेश एक साथ देने की कोशिश की है। पहला ये कि लव जिहाद से सावधान रहें। साथ ही बजरंग दल का कहना है कि किसी भी हाल में  वेलेंटाइन डे नहीं मनाने देंगे।

गुजरात में पहले भी बजरंग दल समेत कई हिदू संगठन वैलेंटाइन डे और लव जिहाद को लेकर सड़क पर उतरते रहे हैं। इस साल भी जगह-जगह पोस्टर्स चस्पा कर बजरंग दल ने वैलंटाइंस डे को लेकर अपनी मंशा साफ कर दी है। बजरंग दल ने सिर्फ लव जेहाद के पोस्टर ही नहीं लगाए हैं वैलेन्टाइन्स डे पर शहर के क्लब और पब मालिकों को भी कोई स्पेशल प्रोग्राम न करने की वार्निंग दी है।

Related posts

25,हजार लाभार्थियों के ई-गृहप्रवेश के साक्षी भी बने PM मोदी

mahesh yadav

मेरठ में केजरीवाल का भाजपा पर निशाना, कहा- अच्‍छी नीयत लेकर आओ, सब सस्‍ता हो जाएगा

Shailendra Singh

Cyclone Mocha: देश के पूर्व तट से टकरा सकता ‘मोचा’ चक्रवात, IMD ने आंध्र प्रदेश और ओडिशा को किया अलर्ट

Rahul