featured देश

G20 Summit: जी20 समिट में AI एंकर करेगी मेहमानों का स्वागत, उन्हीं की भाषा में देगी जानकारी

India G20 Development matters G20 Summit: जी20 समिट में AI एंकर करेगी मेहमानों का स्वागत, उन्हीं की भाषा में देगी जानकारी

G20 Summit: दिल्ली में होने वाली G20 समिट में सिर्फ एक दिन बाकी है। 8 सितंबर को G20 ग्रुप के ज्यादातर बड़े लीडर दिल्ली पहुंच जाएंगे। केंद्रीय मंत्रियों को इनके स्वागत की जिम्मेदारी दी गई है।

ये भी पढ़ें :-

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को राष्ट्रपति की ओर से जी20 डिनर का नहीं मिला न्योता

AI एंकर करेगी मेहमानों का स्वागत 

इस समिट की खास बात ये है कि कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों का AI एंकर स्वागत करेगी। एआई एंकर कॉरिडोर की थीम के बारे में भी जानकारी देगी, साथ ही AI एंकर महमानों को पहचान कर उनकी भाषा में बात करेगी और जानकारी देगी। जैसे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन एआई होलोबॉक्स के सामने खड़े होते हैं, तो एआई एंकर उन्हें पहचान लेगी। फिर उनसे उन्हीं की भाषा में बात भी करेगी।

भारत मंडपम में 26 पैनल की बनाई डिजिटल दीवार

वहीं, जी-20 समिट के लिए दिल्ली पूरी तरह से सजा दिया गया है और भारत मंडपम भी मेहमानों के स्वागतों के लिए तैयार है। मेक इन इंडिया के तहत तैयार किए गए भारत मंडपम में 26 पैनल की डिजिटल दीवार बनाई गई है, जिसमें वैदिक काल से 2019 तक के भारत की झलक दिखेगी। इसके जरिए वर्ल्ड लीडर्स भारत के इतिहास, लोकतांत्रिक परंपरा के साथ डिजिटल ग्रोथ से रूबरू हो पाएंगे।

Related posts

संसाधन जुटाने में असमर्थ कैप्टन सरकार, लगा सकती है नया टैक्स

lucknow bureua

कोयला घोटाला: पूर्व कोयला सचिव एच सी गुप्ता ठहराये गये दोषी

Srishti vishwakarma

शराब की दुकान के लिए वर्चस्व की लड़ाई, 72 लाख से शुरु हुई बोली 510 करोड़ पर हुई खत्म

Saurabh