featured देश

G20 Summit Delhi Live: पीएम मोदी की वेलकम स्पीच शुरू, कहा- 21वीं सदी दुनिया को नई दिशा दिखाने का महत्वपूर्ण समय

2 G20 Summit Delhi Live: पीएम मोदी की वेलकम स्पीच शुरू, कहा- 21वीं सदी दुनिया को नई दिशा दिखाने का महत्वपूर्ण समय

G20 Summit Delhi Live: दिल्ली में G20 समिट का आगाज हो गया है। भारत मंडपम में दुनिया भर से जुटे महाशक्तियों का महामंथन जारी है। पीएम मोदी ने वेलकम स्पीच शुरू हो गई है।

ये भी पढ़ें :-

G20 Summit: जी20 समिट में AI एंकर करेगी मेहमानों का स्वागत, उन्हीं की भाषा में देगी जानकारी

स्वागत संबोधन में पीएम मोदी ने कहा- ये सबको साथ मिलकर चलने का समय है। G20 की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी के भाषण से होगी। सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 1 बजकर 30 मिनट तक बैठक का पहला सत्र होगा, फिर दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजकर 45 कर दूसरा सत्र चलेगा, जिसके बाद राष्ट्रपति राष्ट्रपति मुर्मू दुनियाभर के जी20 के नेताओं को डिनर देंगी। खास बात ये है कि पीएम मोदी ब्रिटेन, जापान और इटली के प्रधानमंत्रियों से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे।

जी 20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “21वीं सदी दुनिया को नई दिशा दिखाने का महत्वपूर्ण समय है। यही वह समय है जब पुरानी समस्याएं हमसे नई चुनौतियां मांग रही हैं और इसीलिए हमें अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए आगे बढ़ना चाहिए।” एक मानव-केंद्रित दृष्टिकोण…यदि हम कोविड-19 को हरा सकते हैं, तो हम युद्ध के कारण उत्पन्न विश्वास की कमी पर भी विजय पा सकते हैं।”

Related posts

किसानों को विरोध करने का अधिकार है, लेकिन सड़क बाधित करने का नहीं: SC

Rahul

दूसरे कार्यकाल के पहले सौ दिनों में सरकार ने किया बेहतरीन कार्य: प्रकाश जावड़ेकर

Trinath Mishra

Funny Guys Are You Doing Well” बोल अलविदा कह गए थे अब्दुल कलाम, मुलायम सिंह से था यह खास रिश्ता…

Shailendra Singh