देश राज्य

किसानों को विरोध करने का अधिकार है, लेकिन सड़क बाधित करने का नहीं: SC

supreme court

तीन कृषि कानून के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर लंबे समय से किसानों का आंदोलन चल रहा है। वहीं,  प्रदर्शन कर रहे किसानों द्वारा बाधित दिल्ली की सड़कों को खोलने पर आज सुप्रीम कोर्ट में नोएडा के निवासी ने याचिका दी गई थी, जिसको लेकर SC ने कोई आदेश नहीं दिया है। वहीं, इस मामले को लेकर कोर्ट ने अगली सुनवाई 7 दिसंबर तक के लिए टाल दिया है।

कोर्ट ने कहा है कि दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध करने का अधिकार है, लेकिन वे अनिश्चितकाल के लिए सड़क को बंद नहीं कर सकते हैं।

जस्टिस एसएस कौल और जस्टिस एमएम सुंदरेश की पीठ ने कहा है कि कानूनी रूप से चुनौती लंबित है फिर भी कोर्ट विरोध के अधिकार के खिलाफ नहीं है, लेकिन कोई समाधान निकालना होगा। पीठ ने कहा कि लोगों को सड़कों पर जाने का अधिकार है, लेकिन वे इसे अवरुद्ध नहीं कर सकते हैं।

शीर्ष अदालत ने किसान यूनियनों से इस मुद्दे पर 3 सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। साथ ही मामले को सात दिसंबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया है।

बता दें सुप्रीम कोर्ट नोएडा की निवासी मोनिका अग्रवाल की याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जिसमें कहा गया है कि किसान आंदोलन के कारण सड़क अवरुद्ध होने से आवाजाही में मुश्किल हो रही है।

Related posts

कपड़ा मंत्री ने ‘रिविजटिंग गांधी-द आर्ट ऑफ शेली ज्योति’ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

mahesh yadav

महाराष्ट्र : 700 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 12 की मौत, 25 यात्रियों का किया रेस्क्यू

Rahul

बीजेपी विधायक बुक्कल नवाब का बयान कहा- मुसलमान थे हनुमान जी

Ankit Tripathi