देश

एयरो इंडिया शो की पार्किंग में लगी आग,लग भग 100 कर जलकर राख

PicsArt 02 23 03.24.39 एयरो इंडिया शो की पार्किंग में लगी आग,लग भग 100 कर जलकर राख

एयरो
बेंगलुरु के एयरो इंडिया शो की पार्किंग में आग लग गई जिसके बाद लग भग 80 से 100 कारें जल राख हो गई। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि पहले घास में आग लगी थी। इसके बाद यह धीरे-धीरे बढ़ती हुई कारों तक पहुंच गई। हालाकि हादसे में किसी व्यक्ति या विमान को नुकसान नहीं पहुंचा। दमकल विभाग के अधिकारियों ने अंदेशा जताया है कि आग किसी कार से लीक हुए पेट्रोल की वजह से लगी। हालांकि गलिमत रही जब आग लगी तब तक शो का सुबह का सत्र खत्म हो चुका था।

एयरो इंडिया शो के पहले तीन दिन सिर्फ आमंत्रित लोगों को ही आने की अनुमति थी। हालांकि, आखिरी दो दिन के लिए इसमें पब्लिक को भी आने की अनुमति दे गई थी। इसके चलते पार्किंग में काफी कारें खड़ी थीं।
रिहर्सल के दौरान आपस में टकराए थे दो विमान

जानकारी के लिए आपको बता डे की एयरो इंडिया शो के आगाज से पहले भी रिहर्सल के दौरान बड़ा हादसा हुआ था। येलहांका एयरबेस से रिहर्सल के लिए उड़े वायुसेना की एयरोबेटिक्स टीम सूर्य किरण के दो हॉक्स विमान हवा में टकरा गए। इससे एक पायलट (विंग कमांडर) साहिल गांधी की मौत हो गई, जबकि दो पायलट पैराशूट के सहारे बच निकले थे। हालांकि, गिरने के बाद उन्हें चोटें आई थीं।

Related posts

रेप के विरोध में प्रदर्शन व आगजनी के बाद नासिक में शांति बहाल

shipra saxena

आनंद विहार बस अड्डे पर जांच के दौरान बैग से मिले करीब एक करोड़ रुपये

Anuradha Singh

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहुंचे जौली ग्रांट एयरपोर्ट, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

Rani Naqvi