featured देश यूपी राज्य

हमीरपुर के बवाल पर CM योगी ने डीजीपी ओपी सिंह से जाहिर की नाराजगी

हमीरपुर हमीरपुर के बवाल पर CM योगी ने डीजीपी ओपी सिंह से जाहिर की नाराजगी

नई दिल्ली : हमीरपुर जिले के मौदहा में कंस वध मेला जुलूस निकालने को लेकर दो समुदायों में हुए बवाल को लेकर सीएम योगी ने डीजीपी ओपी सिंह से नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इस पूरे मामले की उनसे जानकारी मांगी है। वहीं बवाल में स्थिति को काबू करने में विफल रहे हमीरपुर के एसपी अजय कुमार सिंह पर गाज गिरने की संभावना है।

हमीरपुर के बवाल पर CM योगी ने डीजीपी ओपी सिंह से जाहिर की नाराजगी
हमीरपुर के बवाल पर CM योगी ने डीजीपी ओपी सिंह से जाहिर की नाराजगी

रास्ते को लेकर चल रहा था विवाद

ओपी सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि रास्ते को लेकर वहां पर विवाद था। मेला समिति के लोग नई परंपरा के साथ जुलूस ले जाना चाहते थे, जिसकी अनुमति जिला प्रशासन ने नहीं दी थी। इसे देखते हुए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे। जुलूस में शामिल लोग नए रास्ते से जाना चाहते थे। मामले को सुलझाने की लगातार कोशिश की जा रही थी। पुलिस कर्मियों ने उस रास्ते से जाना रोका और पुलिस व पब्लिक  के बीच हल्की झड़प हुई।

तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात 

उन्होंने बताया कि अब स्थिति सामान्य है। तनाव को देखते हुए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था। डीआईजी को पहले से ही मौके पर भेज दिया गया था। डीआईजी चित्रकूट वहां पहले से कैंप कर रहे हैं और एडीजी इलाहाबाद को भी मौके पर भेजा गया है। आसपास के जिलों की फोर्स भी भेज दी गई है। इस पूरे मामले में पुलिस ने मौके पर हिंसा करने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही  715 अन्य लोगों को चिन्हित करते हुए 25 लोग नामजद और 300 अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

योगी सरकार ने क्यों कराई रावण की रिहाई ? ‘रावण’ के विरुद्ध दर्ज सभी मुकद्दमे वापस

मिशन 2019 के तहत प्रदेश कार्यालय में भाजपा की बैठक आज, सीएम योगी रहेगें मौजूद

Related posts

‘आप’ से इस्तीफे के बाद आशीष खेतान ने दी सफाई कहा, मैं राजनीति में सक्रिय नहीं

mahesh yadav

बागी विधायकों पर बोलीं मायावती, ‘सपा के कई नेता बसपा में आने को तैयार’

Shailendra Singh

पद्म विभूषण से सम्मानित इतिहासकार बाबासाहेब पुरंदरे का निधन, PM मोदी ने किया शोक व्यक्त

Rahul