featured देश राज्य

‘आप’ से इस्तीफे के बाद आशीष खेतान ने दी सफाई कहा, मैं राजनीति में सक्रिय नहीं

ashish khetan 2 ‘आप’ से इस्तीफे के बाद आशीष खेतान ने दी सफाई कहा, मैं राजनीति में सक्रिय नहीं

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के नेता आशीष खेतान ने अपनी इस्तीफे की खबरों पर सफाई देते हुए ट्वीट किया कि मैं पूरी तरह वकालत में जुटा हूं और फिलहाल किसी भी राजनीतिक गतिविधियों में शामिल नहीं हूं, बाकी सबकुछ अटकलें हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही खबरें आई थीं कि आशुतोष के बाद आशीष ने भी आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का साथ छोड़ दिया है।

ashish khetan 2 ‘आप’ से इस्तीफे के बाद आशीष खेतान ने दी सफाई कहा, मैं राजनीति में सक्रिय नहीं

खेतान ने दी सफाई

आशीष खेतान ने आप से इस्तीफा दे दिया है। लेकिन खेतान ने इन खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वे किसी भी राजनीतिक गतिविधियों में शामिल नहीं हैं, बाकि सब अटकले ही हैं। आशीष खेतान को केजरीवाल का विश्वासपात्र माना जाता है। खेतान ने 2014 के लोकसभा चुनाव में आप के ही टिकट पर नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ा था। वहीं दूसरी तरफ आप के अंदर सब कुछ सही नहीं नजर आ रहा है क्योंकि  कुछ नेता लगातार बगावत के सुर तेज कर रहे हैं।

बीते दिनों ने आशुतोष ने दिया था इस्तीफा

आपको बता दें कि 15 अगस्त को आशुतोष ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि केजरीवाल ने अब तक उनके इस्तीफे को मंजूर नहीं किया है और आप अपने नेता को मनाने में जुटी है। वहीं पार्टी के संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास भी काफी समय से पार्टी से नाराज चल रहे हैं। वे आए दिन अपनी कविताओं के जरिए केजरीवाल पर परोक्ष रूप से तंज कसते रहते हैं।

कुमार के बगावती सुर

बीते दिनों हुए राज्यसभा चुनाव में कुमार विश्ववास ने राज्यसभा सांसद बनने की मांग कर रहे है। लेकिन पार्टी ने उन्हे राज्यसभा सदस्य बनाया जिसके बाद वह लगातार पार्टी के मुखिया केजरीवाल का लगातार अपने कविताओं के जरिये विरोध कर रहे है। वहीं कुमार की बढ़ते बगावती रुख को देखते हुए आप पार्टी ने राजस्थान की जिम्मेदारी वापस ले ली है। वहीं पार्टी ने कभी भी इन बगावती नेताओं को सही ढंग से इनके रुख को साफ नहीं कर पाई।

by ankit tripathi

Related posts

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों की संख्या 28.64 करोड़ के पार, 54.2 लाख से अधिक हुई मौत

Neetu Rajbhar

अनलॉक लखनऊ में दिखी बड़े मंगल की धूम, मंदिर में लगा भक्तों का तांता

Shailendra Singh

Bank Holiday in September 2023: सितंबर में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

Rahul