featured यूपी

बागी विधायकों पर बोलीं मायावती, ‘सपा के कई नेता बसपा में आने को तैयार’

बागी विधायकों पर बोली मायावती, कहा- सपा के कई नेता बसपा में आने को तैयार

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आठ महीने से भी कम का समय बचा है। प्रदेश में सियासदानों ने अपनी बिसाते बिछानी शुरू कर दी है। दलों में अदला-बदली का खेल शुरू हो गया है। हाल ही में बहुजन समाज पार्टी के बागी विधायकों ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात की, जिसे लेकर अब बसपा सुप्रीमों ने हमला बोला है।

मीडिया में प्रचारित हो रही खबर को नकारते हुए उन्होंने कहा बीएसपी विधायकों का टूटकर सपा में जाना, ये सब छलावा है। सपा मीडिया के सामने छलावा कर रही है।\

उन्होंने ट्वीट कर बताया कि राज्यसभा चुनाव के दौरान दलित के बेटे को हराने के आरोप में उन विधायकों को निलंबित किया गया था।

सपा पर हमलावर होते हुए एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि सपा शुरू से ही दलित विरोधी रही है।

मायावती ने कहा कि कुछ विधायक सपा में भी तैयार हैं जो बसपा में आना चाहते हैं।

Related posts

जीएसटी की 4 कैटेगरी तय, आम आदमी खाद्यान्नों पर नहीं देगा कोई कर

shipra saxena

फ्लिपकार्ट पर बिके 1000 करोड रुपए के ODOP प्रोडक्ट, सीएम योगी ने कहा-ODOP से आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश का सपना होगा पूरा

Neetu Rajbhar

3 दिवसीय दौरे के लिए गुजरात पहुंचे राहुल गांधी, दिख सकता है राजनीतिक गठजोड़

Pradeep sharma