featured देश

मंत्रिमंडल ने पटना हवाई अड्डे पर नया घरेलू टर्मिनल भवन व संबंधित अवसंरचना निर्माण की मंजूरी दी

modi 3 मंत्रिमंडल ने पटना हवाई अड्डे पर नया घरेलू टर्मिनल भवन व संबंधित अवसंरचना निर्माण की मंजूरी दी

पीएम नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में मंत्रिमंडलीय आर्थिक समिति ने पटना हवाई अड्डे पर 1,216.90 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से नया घरेलू टर्मिनल भवन और संबंधित इनफ्रास्ट्रेक्चर के निर्माण को स्‍वीकृति दी है।नया टर्मिनल भवन बनने के बाद हवाई अड्डे की यात्री क्षमता बढ़कर प्रतिवर्ष 4.5 मिलियन हो जाएगी। अभी हवाई अड्डे की यात्री क्षमता प्रतिवर्ष 0.7 मिलियन है।

 

modi मंत्रिमंडल ने पटना हवाई अड्डे पर नया घरेलू टर्मिनल भवन व संबंधित अवसंरचना निर्माण की मंजूरी दी

इसे भी पढ़ेःरिपल चौथी क्लास से पीएम मोदी को बांधती है राखी !

बता दें कि नया टर्मिनल भवन 65,155 वर्ग मीटर का होगा। जिसमें 18,650 वर्गमीटर क्षेत्र भूतल होगा। इस भवन को विश्‍व स्‍तरीय यात्रा सुविधाओं से लैस किया जाएगा। नया टर्मिनल भवन बनने से पटना क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी, जिससे अतिरिक्‍त रोजगार होगा। परियोजना के साथ बिहार के लोगों की आकांक्षाएं पूरी हुई हैं।बता दें कि यह परियोजना प्रधानमंत्री द्वारा बिहार के लिए घोषित पैकेज में शामिल है।

मालूम हो कि बिहार का पटना हवाई अड्डा पूर्वी क्षेत्र के प्रमुख हवाई अड्डों में एक है। हवाई अड्डे का वर्तमान टर्मिनल भवन दो मंजिला पुराना ढांचा है। इसका उपयोग क्षमता से चार गुना अधिक किया जा रहा है। केंद्र सरकार को बिहार सरकार और बिहार की जनता की ओर से वर्तमान हवाई अड्डे को नया रूप देने और विस्‍तार करने के बारे में के अनुरोध प्राप्‍त हुए।इसी कारण पटना हवाई अड्डे पर नया टर्मिनल भवन बनाना तथा संबंधित ढांचा निर्माण करना आवश्‍यक हो गया था, क्‍योंकि पिछले कुछ वर्षों में यात्रियों की संख्‍या में बढ़ोत्तरी देी जा रही है

महेश  कुमार यादव

Related posts

नेता प्रतिपक्ष ने लगाया अमरिंदर सरकार पर आरोप, नेता वसूल रहे गुंडा टैक्स

Vijay Shrer

कावड़िया के भेष में आए लोगों ने पांच बच्चों का किया अपहरण, मची अफरातफरी

bharatkhabar

तीनों ने मिलकर किया दुष्कर्म फिर चाकू से पेट पर किया 16 वार, बर्बरता की सारी हदें पार

Shailendra Singh