देश featured मध्यप्रदेश राजस्थान राज्य

बीएसपी ने कांग्रेस के सामने रखी मांग, गठबंधन होगा तो तीनों राज्यों में नहीं तो किसी में नहीं

बीएसपी ने कांग्रेस के सामने रखी मांग

नई दिल्ली। मोदी विरोध में बने महागठबंधन  को लेकर सियासत गर्म होती नजर आ रही है। बता दें कि महागठबंधन  को लेकर बहुजन समाज पार्टी की ओर से एक ऐसी मांग रखी गई है जिसका वजह से कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। आपको बता दें कि आने वाले चार राज्यों में विधानसभा चुनाव में महागबंधन को लेकर बीएसपी की ओर से एक मांग रखी गई जो कि कांग्रेस के लिए एक मुसीबत बन चुकी है।

बीएसपी ने कांग्रेस के सामने रखी मांग
बीएसपी ने कांग्रेस के सामने रखी मांग

दरअसल जिन-जिन राज्यों में चुनाव होने वाले हैं उन राज्यों में बसपा  का कहना है कि वहां उसके साथ गठबंधन किया जाए। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि बसपा  सभी तीन राज्यों में गठबंधन करना चाहती है। बता दें कि साल के अंत में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़  और राजस्थान  में चुनाव होने वाले हैं। आपको बता दें कि अगर कांग्रेस बीएसपी के साथ गठबंधन करती है तो दलित वोट बैंक के जरिए कांग्रेस दलित वोट बैंक को अपना बना सकती है।

इसी वजह से बसपा ने कांग्रेस से साफ कह दिया है कि या तो सभी राज्यों में गठबंधन होगा वर्ना कहीं नहीं होगा। कांग्रेस के रणनीतिकारों का मानना है कि इस मसले को काफी ध्यान से हैंडल करना होगा क्योंकि राजस्थान कांग्रेस, बसपा के साथ गठबंधन करने के फैसले से खुश नहीं है वहीं मध्यप्रदेश  और छत्तीसगढ़ चाहते हैं कि ऐसा हो।

जरूरत के हिसाब से गठबंधन

आपको बता दें कि जहां कांग्रेस  संबंधित राज्यों में जरूरत के हिसाब से गठबंधन करना चाहती है तो वहीं बीएसपी सभी राज्यों में गठबंधन को लेकर अडिग है। बीएसपी का साफ कहना है कि गठबंधन  होगा तो तीनों राज्यों में नहीं तो किसी में भी नहीं होगा कांग्रेस के रणनीतिकारों का कहना है कि इस मुद्दे को बहुत सावधानी से हैंडल करने की जरूरत है क्योंकि पार्टी की राजस्थान  यूनिट बीएसपी के साथ गठबंधन की इच्छुक नहीं दिख रही है जबकि एमपी और छत्तीसगढ़ में इसकी पुरजोर पैरवी की जा रही है।

ये भी पढ़ें:-


बिहार: कांग्रेस नेता राजेश लिलोठिया का बयान, कांग्रेस के बिना महागठबंधन बनना संभव नहीं


अखिलेश ने दिया बुआ को रिटर्न गिफ्ट, एमएलसी की एक सीट बीएसपी को सौंपी


बीजेपी को हराने के लिए सपा-बीएसपी को मिलकर लड़ना होगा चुनाव: चौधरी

Related posts

कल देर रात तटबंध  टूटा, खेतों में तेजी से पानी फैलाव, मरम्मत एवं बचाव जारी

Atish Deepankar

सपा में नहीं होगा कौमी एकता दल का विलय: अखिलेश को मुख्तार मंजूर नहीं

bharatkhabar

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दी बाबा रामदेव जी की पावन जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई

mohini kushwaha