featured खेल

इंग्लैंड लॉयन्सःएलिस्टेयर कुक ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट का अपना 62वां शतक जमाया

इंग्लैंड लॉयन्सःएलिस्टेयर कुक ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट का अपना 62वां शतक जमाया

एलिस्टेयर कुक नाबाद (1540 रन )  के नाबाद शतक की मदद से इंग्लैंड लॉयन्स ने इंडिया-ए के खिलाफ चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट के पहले दिन अच्छा प्रदर्शन किया। इंग्लैंड की टीम ने दिन का अंत दो विकेट के नुकसान पर 310 रनों पर किया। बताते चलें कि कुक के साथ डेविड मलान 59 रनों पर नाबाद लौटे।

 

इंग्लैंड लॉयन्सःएलिस्टेयर कुक ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट का अपना 62वां शतक जमाया
एलिस्टेयर कुक

इंडिया-ए ने वनडे सीरीज के फाइनल में मेजबान इंग्लैंड लॉयन्स 5 विकेट से हराया

कुक और मलान के बीच तीसरे विकेट के लिए 146 रनों की साझेदारी हो चुकी है। कुक ने अब तक 238 गेंदों का सामना किया और 22 चौके जड़े हैं। मलान की बात की जाए तो 127 गेंदें खेल चुके हैं और सात चौके लगाए हैं।

कुक ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट का अपना 62वां शतक बनाया है

इंग्लैंड लॉयन्स के रोरी बर्न्‍स (5) के रूप में 9 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया।यह विकेट नवदीप सैनी ने लिया। इसके बाद कुक ने निक गबिंस (73) के साथ दूसरे विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी कर टीम का 164 के कुल स्कोर तक पहुंचाया।बता दें कि अंकित राजपूत ने गबिंस की पारी का अंत किया। गबिंस ने 155 गेंदों में सात चौके और एक छक्का ठोंका।

अनुभवी सलामी बल्लेबाज कुक अपने-आप को परख रहे हैं

इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले अनुभवी सलामी बल्लेबाज कुक अपने-आप को परख रहे हैं।मैच में उनके साथ टेस्ट विशेषज्ञ डेविड मलान भी खेल रहे हैं। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और उपकप्तान अंजिक्य रहाणे भी इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ भारत-ए के मैच में खेल रहे है।

 

Related posts

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की सचिवालय में देहरादून स्मार्ट सिटी की समीक्षा, 1407 करोड़ है परियोजना की लागत

Aman Sharma

बीजेपी ने लोगों को आपस में लड़वाया- हेमंत सोरेन

Pradeep sharma