मध्यप्रदेश featured देश राज्य

मध्यप्रदेश चुनाव- हाथी ने छोड़ा हाथ का साथ, ‘कहा नहीं करेंगे गठबंधन’

05 47 मध्यप्रदेश चुनाव- हाथी ने छोड़ा हाथ का साथ, 'कहा नहीं करेंगे गठबंधन'

नई दिल्ली।  देश भर में जहां विपक्ष एकजुटता की मिशाल पेश करते हुए बीजेपी को हराने की जद्दोजहत में था तो वहीं, बीएसपी की ओर से कांग्रेस को कड़ा झटका लगा है। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में हाथी ने हाथ का साझ छोड़ दिया है। बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख मायावती भले भी कांग्रेस के साथ महागठबंधन में शामिल हो, लेकिन हाल ही में मध्यप्रदेश में होने वाले चुनावों में बीएसपी ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है। आपको बता दें कि बीएसपी की ओर से रविवार को मध्य प्रदेश में गठबंधन को लेकर कहा गया कि मध्य प्रदेश में गठबंधन को लेकर कांग्रेस के साथ उनकी कोई बातचीत नहीं हुई हैं।

05 47 मध्यप्रदेश चुनाव- हाथी ने छोड़ा हाथ का साथ, 'कहा नहीं करेंगे गठबंधन'

हाथी ने छोड़ा हाथ का साथ 

मध्य प्रदेश बीएसपी के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद अहिरवार ने कहा, ‘मुझे मीडिया से पता चला है कि कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीएसपी के साथ गठबंधन के लिए कांग्रेस की बातचीत चल रही है। मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि इस गठबंधन के संबंध में राज्य स्तर पर हमारी कोई बातचीत नहीं हो रही है और जहां तक मुझे पता है केन्द्रीय स्तर पर भी नहीं हो रही है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के बारे में मुझे केन्द्रीय नेतृत्व से अब तक कोई दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं.’ अहिरवार ने बताया, ‘हम प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। यह हमारी आज की स्थिति है।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस गठबंधन के संबंध में भ्रामक खबरें फैला रही है।’

ये भी पढ़े राजस्थान चुनाव में चलेगा राहुल का मंदिर फॉर्मूला, इस मंदिर से होगी शुरूआत

मध्यप्रदेश में गठबंधन को लेकर कांग्रेस का कहना है कि ‘गठबंधन करने के बारे में हमने किसी पार्टी का नाम नहीं लिया। हमारी पार्टी ने सिर्फ इतना कहा है कि कांग्रेस समान विचार वाली पार्टियों से मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में गठबंधन करने का प्रयास करेगी। हमने कभी बीएसपी का नाम नहीं लिया।’
आपको बता दें कि कर्नाटक में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पूरा विपक्ष एकजुट दिखा था।

मंच पर देश के अलग अलग राज्यों क वरिष्ठ नेता शामिल थे। जो कि एक साथ कदम से कदम मिला कर चलते नजर आ रहे थे। जिसे देखकर कहा जा रहा था कि पूरा विपक्ष बीजेपी को हराने के लिए एकजुट हुआ है, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले ही विपक्ष टूटता और अलग थलग पड़ता नजर आ रहा है। जिसमे सबसे पहले हाथी ने हाथ का साथ छोड़ा है। अब देखना ये होगा कि अब इस महागठबंधन में और क्या क्या होता है।

ये भी पढे गठबंधन के बाद पहली बार आया कुमारस्वामी का बयान कहा, लोकसभा चुनाव तक मुझे कोई छू भी नहीं सकता

Related posts

बलरामपुर: नहर में नहाने गए थे पांच दोस्त, सेल्फी ने ले ली दो की जान

Shailendra Singh

UP News: कोहरे की वजह से आगरा मंडल की ट्रेनें देरी से चली, देखें लिस्ट

Rahul

दबाव में आकर लिया है कर्ज माफी का निर्णय- शिवसेना

Pradeep sharma