featured देश यूपी राज्य

यूपी पुलिस की फिर हुई किरकिरी, 50 हजार घूस देने पर मिलती है मनचाहे पुलिस थाने में पोस्टिंग!

upp यूपी पुलिस की फिर हुई किरकिरी, 50 हजार घूस देने पर मिलती है मनचाहे पुलिस थाने में पोस्टिंग!

बुलंदशहरः यूं तो यूपी पुलिस अपने कारनामों को लेकर हमेशा से सुर्खियों में बनी रहती है। ताजा मामला बुलंदशहर का है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक नंबर से की गई चैट वायरल हो रही है जिसमें मनचाहे पुलिस थाने में पोस्टिंग की कीमत बताई गई है। वायरल चैट में यह बात सामने आई है कि उत्तर प्रदेश में आपको अपनी पसंद के जिले में पोस्टिंग चाहिए तो पैसे देने होंगे। उधर, पुलिस ने इसे महज अफवाह बताया है।

upp यूपी पुलिस की फिर हुई किरकिरी, 50 हजार घूस देने पर मिलती है मनचाहे पुलिस थाने में पोस्टिंग!

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर एक नंबर से की जा रही चैट जमकर वायरल हो रही है और इस चैट में न सिर्फ बुलंदशहर के एसएसपी बल्कि एडीजी मेरठ को भी सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है। चैट वाले नंबर से दावा किया गया है कि नोएडा से बुलंदशहर आने के लिए मुझे एडीजी को 50 हज़ार का लिफ़ाफ़ा देना पड़ा। इसी तरह थानेदार के लिए यह रकम 3 लाख रुपए बताई गई है।

ये भी पढ़ें : पुलिस ने किया चार शातिर चोरों को गिरफ्तार, कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं अपराधी

चैट हुई वायरल

इसके साथ ही वायरल चैट में यहां तक दावा किया गया है कि बुलंदशहर में अपने पसन्द का थाना लेने के लिए बुलंदशहर एसएसपी के करीबी को भी 3 लाख पहुंचाने पड़े और अब यह चैट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और उसमें जो नंबर दिख रहा है, वह नोएडा से तबादले के बाद बुलंदशहर के डिबाई थाना प्रभारी परशुराम का सीयूजी नंबर दिखाया जा रहा है। बुलंदशहर के एसएसपी बल्कि डिबाई थानाध्यक्ष  इस मामले को सिरे से ख़ारिज करते हुए इसे सायबर क्राइम बता रहे हैं।

Related posts

शुक्रवार को भी  बिहार में मिले कोरोना के 6 और नए मरीज

Shubham Gupta

Share Market: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 345 अंक टूटकर खुला, निफ्टी 17600 अंक लुढ़का

Rahul

श्री बदरीनाथ धाम में माता मूर्ति उत्सव संपन्न

Mamta Gautam