देश featured धर्म

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दी बाबा रामदेव जी की पावन जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई

rajyavardhan singh rathore 4 राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दी बाबा रामदेव जी की पावन जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई

नई दिल्ली।  राजस्थान के आराध्य लोक देवता एवं सामाजिक समानता के प्रतीक श्री बाबा रामदेव जी की पावन जयंती पर केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की ओर से प्रेदशवासियों को बहुत बहुत बधाई दी गई है। राठौड़ ने बधाई देते हुए कहा कि बाबा रामदेव जी की असीम कृपा आप सभी पर बनी रहे |

राज्यवर्धन सिंह राठौड़
राज्यवर्धन सिंह राठौड़

रामसा पीर के नाम से प्रसिद्ध

राजस्थान के लोक देवता रामदेव जो की रामसा पीर के नाम से भी प्रसिद्ध है, की जयंती भाद्रपद शुक्ल दशमी को मनाई जाती है। मान्यता है की इस दिन बाबा रामदेव ने जीवित समाधि ली थी। यह समाधी स्थल राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण तहसील के रामदेवरा में स्तिथ है।

राजस्थान के लोक देवता रामदेव जो की रामसा पीर के नाम से भी प्रसिद्ध है, की जयंती भाद्रपद शुक्ल दशमी को मनाई जाती है। मान्यता है की इस दिन बाबा रामदेव ने जीवित समाधि ली थी। यह समाधी स्थल राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण तहसील के रामदेवरा में स्तिथ है। लोककथाओं के अनुसार बाबा के पिता अजमाल और माता मीनल ने द्वारिका के मंदिर में प्रार्थना कर प्रभु से उन जैसी संतान प्राप्ति की कामना की थी। इसीलिए बाबा रामदेव को कृष्ण का अवतार माना जाता है।

बाबा रामदेव के जन्म की कथा

राजा अजमल जी द्वारकानाथ के परमभक्त होते हुए भी उनको दु:ख था कि इस तंवर कुल की रोशनी के लिये कोई पुत्र नहीं था। दूसरा दु:ख था कि उनके ही राजरू में पड़ने वाले पोकरण से 3 मील उत्तर दिशा में भैरव राक्षस ने परेशान कर रखा था । इस कारण राजा रानी हमेशा उदास ही रहते थे ।

बाबा रामदेव के रामासा पीर बनने की कहानी

बाबा रामदेव मुस्लिम भक्तों में रामासा पीर के नाम से प्रसिद्ध है। बाबा रामदेव के रामासा पीर बनने की कहानी भी बड़ी रोचक है। जब बाबा रामदेव के चमत्कारों के किस्से मक्का तक पहुंचे तो वहां से पांच पीर उनकी परीक्षा लेने राजस्थान आए। पीरों के पहुंचने पर बाबा रामदेव ने उनको खाना खिलाने के लिये आदर सत्कार से बैठाया। जैसे ही खाना डालने लगे तो एक पीर ने कहा कि वो अपना कटोरा मक्का में भूल आए हैं और उसके बिना हम भोजन नहीं कर सकते।

रामदेव बाबा ने कहा ठीक है आपको भोजन आपके कोटोरों में ही खिलाया जाएगा। ऐसा कहते ही बाबा ने वहां सभी के कटोरे प्रकट कर दिये। चमत्कार को देख कर सभी पीर उनके आगे नतमस्तक हो गए। पांच पीरों ने बाबा को पीर की उपाधि दी।

ये भी पढ़ें-

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मीडिया और फ़िल्म प्रमोशन के क्षेत्र में जर्मन डेलीगेशन से द्विपक्षीय सहयोग पर की चर्चा

Related posts

जाने कहा से फैली सोनभद्र में सोना होने की बात, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने जानकारी की खारिज

Rani Naqvi

जी-20 सम्मेलन में शामिल हुए मोदी, व्यापार एवं निवेश में सहयोग पर की अहम चर्चा

bharatkhabar

तीन तलाक के बाद अब ”मुस्लिम महिला कानून” की मांग ने पकड़ा जोर

lucknow bureua