featured Life Style लाइफस्टाइल हेल्थ

Menstrual Cup Myths: पीरियड्स के दौरान मेंस्ट्रूअल कप के इस्तेमाल को लेकर फैल रहे है कई मिथ्य!

मेंस्ट्रूअल कप 1 Menstrual Cup Myths: पीरियड्स के दौरान मेंस्ट्रूअल कप के इस्तेमाल को लेकर फैल रहे है कई मिथ्य!

Menstrual Cup Myths || पीरियड्स महिलाओं के लिए कभी अच्छा समय नहीं होता बल्कि हमेशा दर्द भरा रहता है। जिसमें आरामदायक, स्वस्थ और परेशानियों से मुक्त बनाने के लिए सैनिटरी प्रोडक्ट्स का चुनाव महत्वपूर्ण है। हालांकि सेनेटरी नैपकिन एक स्पष्ट विकल्प है। लेकिन यह प्रोडक्ट टिकाऊ नहीं होते है। ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि क्या इस मासिक चक्र को सुरक्षित और आरामदायक बने रखने के लिए कोई कम खर्चीला तरीका है? 

ये भी पढ़े: Relationship: क्रश को करना है इंप्रेस? तो अपनाएं एक्सपर्ट्स की ये बेस्ट टिप्स

तो इस सवाल का जवाब है हां, मेंस्ट्रूअल कप के महावारी के वक्त इस्तेमाल किए जाने वाला एक टिकाऊ उपकरण है। जिसे मासिक धर्म के दौरान योनि के अंदर डाला जाता है। आमतौर पर यह मेंस्ट्रूअल कप 1 साल तक चल सकता है। इस तरह से यह एक सस्ता और टिकाऊ तरीका बन जाता है। हालांकि मेंस्ट्रूअल कप कितने फायदे होने के बावजूद भी आसपास फैली हुई भ्रामकता के कारण महिलाओं में मेंस्ट्रूअल कप को लेकर संदेह बना हुआ है। यही कारण है कि मासिक धर्म के दौरान महिलाएं मेंस्ट्रूअल कप के इस्तेमाल से डरती है।ऐसे में आज का हमारा यह आर्टिकल उन महिलाओं व लड़कियों के लिए हैं जो मेंस्ट्रूअल कप को लेकर फैली अफवाहों को ध्यान में रखते हुए इसके इस्तेमाल से डरती है। 

मेंस्ट्रूअल कप Menstrual Cup Myths: पीरियड्स के दौरान मेंस्ट्रूअल कप के इस्तेमाल को लेकर फैल रहे है कई मिथ्य!

योनि में खो जाएगा मेंस्ट्रूअल कप

मेंस्ट्रूअल कप को इस्तेमाल करने को लेकर सबसे बड़ा मेथी यह है कि लोगों को लगता है कि यह योनि में जाकर कहीं खो जाएगा। हालांकि ऐसा नहीं है आपको मेंस्ट्रूअल कप के इस्तेमाल को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि मासिक धर्म के दौरान इसका कप को योनि केनल में डाला जाता है। और ऊपरी छोर पर स्थित गर्भाशय ग्रीवा में काफी छोटे ओपनिंग होते हैं जो इसे शरीर के किसी अन्य भाग में जाने से रोकता है। इसके अलावा मेंस्ट्रूअल कप में एक तना होता है जो थोड़ा चिपक जाता है जिससे इसे योनि में लगने और निकालने में आसानी होती है।

ये भी पढ़े: यूरिन इंफेक्शन से हैं परेशान, और चाहते हैं छुटकारा, तो अपनाएं ये घरेलू उपचार

वॉशरूम जाते वक्त बार-बार पड़ेगा हटाना 

जरूरी नहीं है कि आप हर बार मल त्याग व पेशाब के दौरान इसे निकालें और लगाएं। हालांकि कुछ लोग वॉशरूम के दौरान इसे हटाना एक अच्छा विकल्प समझते हैं। कई लोग इसे खाली कर दोबारा साफ करके लगाना सही समझते हैं। 

मेंस्ट्रूअल कप के इस्तेमाल से वर्जिनिटी खो जाती है

महिलाओं में वर्जिनिटी को लेकर काफी डर रहता है ऐसे में वह हमेशा सोचती की मेंस्ट्रूअल कप के इस्तेमाल से हमारी वर्जिनिटी ना खो जाए। तो आप बता दें आपको इससे डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि वर्जिनिटी खोने का मतलब है किसी के साथ यौन संबंध होना। क्योंकि मेंस्ट्रूअल कप का इस्तेमाल केवल मासिक धर्म के वक्त किया जाता है और इसका मतलब यह नहीं कि मेंस्ट्रूअल कप का आपकी योनि के साथ संबंध बन गया है यह केवल एक मिथक है जिसका कोई अस्तित्व नहीं है।

Related posts

जिला प्रशासन के इस निर्णय से अभिभावकों को मिलेगी राहत, नहीं बढ़ेगी स्कूलों की फीस

Aditya Mishra

ब्लॉक प्रमुख चुनावः 825 में से 476 सीटों पर शुरू हुआ मतदान, जानिए कब आयेंगे नतीजे

Shailendra Singh

गलत प्लेटफार्म की जानकारी मिलने के बाद मची भगदड़ में एक की मौत

Rani Naqvi