featured क्राइम अलर्ट दुनिया देश

भारत के लिए ख़तरा : AFGHANISTAN और PAKISTAN  में लश्कर-ए-तैयबा के नए TERROR CAMP

Army Recruitment Rally 2021

26/11 हमलों का जिम्मेदार लश्कर-ए-तैयबा एक बार फिर से ACTIVATE हो गया है और इस बार खतरे की घंटी सीधे तौर से भारत के लिए बजी है। अफगानिस्तान में तालिबान की हुकूमत आने के बाद इस आतंकी संगठन के हौसले बुलंद हैं।

लश्कर सैकड़ों आतंकवादियों को दे रहा ट्रेनिंग

लश्कर ने हाल ही में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में नए आतंकी कैम्प तैयार किए हैं। इनमें सैकड़ों आतंकवादियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। माना जा रहा है कि लश्कर को इस काम में हक्कानी नेटवर्क और इस्लामिक स्टेट ऑफ खोरासान (ISIS-K) की मदद भी मिल रही है।

यह भी पढ़े

APPLE ने इजरायली कंपनी NSO पर किया मुकदमा, बताया जासूसी का खतरा

खैबर पख्तूनख्वा में लश्कर ने कई नए टेरर कैंप्स

न्यूज एजेंसी ने डेली सिख वेबसाइट के हवाले से लश्कर की तरफ से बढ़ रहे खतरे पर खबर दी है। इसके मुताबिक, अफगानिस्तान के कुछ हिस्सों और पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में लश्कर ने कई नए टेरर कैंप्स बनाए हैं। माना जा रहा है कि आतंकी संगठन जैसे हक्कानी नेटवर्क और ISIS-K उसकी मदद कर रहे हैं।

आतंकी हाफिज सईद है किंगपिन

लश्कर ने ही 2008 के मुंबई हमलों को अंजाम दिया था, इनमें 160 लोग मारे गए थे। मारे गए लोगों में कुछ विदेशी नागरिक भी शामिल थे। इसके बाद पाकिस्तान पर इस आतंकी संगठन और इसके सरगना हाफिज सईद पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया था। हाफिज सईद को फिलहाल पाकिस्तान सरकार ने घर में नजरबंद कर दिया है।

तालिबान हुकूमत को मदद

रिपोर्ट के मुताबिक, इस बात की पूरी संभावना है कि अफगानिस्तान पर कब्जे की लड़ाई में लश्कर-ए-तैयबा ने अफगान तालिबान की मदद की हो। इस दौरान उसकी हक्कानी नेटवर्क से भी नजदीकियां बढ़ गईं। हालांकि, ये साफ नहीं है कि पाकिस्तान तालिबान और लश्कर के रिश्ते आपस में कैसे हैं, क्योंकि पाकिस्तान तालिबान शरिया कानून की मांग को लेकर पाकिस्तान में हमले करता है। रिपोर्ट के मुताबिक, लश्कर अपने ग्रुप में भर्तियों के लिए पाकिस्तान-अफगान सीमा पर मौजूद मदरसों पर निर्भर है। बाद में भर्ती किए गए लड़ाकों को अफगानिस्तान के कुनार और नांगरहार प्रांत के ट्रेनिंग कैंप्स में भेजा जाता है।

दुनिया की आंखों में धूल झोंक रहा है पाकिस्तान

मुंबई हमलों के बाद पाकिस्तान सरकार पर जबरदस्त दबाव था कि वो लश्कर-ए-तैयबा के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। दिखावे के लिए कुछ एक्शन लिया भी गया, लेकिन इसका कोई नतीजा निकलता नहीं दिखा। इसकी वजह यह है कि लश्कर को पाकिस्तान सरकार, फौज और बदनाम खुफिया एजेंसी ISI का साथ मिला हुआ है।

 

कुछ दिनों पहले भी एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां कुछ आतंकी संगठन फिर एकजुट हो रहे हैं। हालांकि, तालिबान हुकूमत ने बार-बार दावा किया है कि अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल किसी दूसरे देश पर हमले के लिए नहीं किया जा सकेगा।

 

 

Related posts

रक्षा के क्षेत्र में भारत और इजराइल की दोस्ती है महत्वपूर्ण, जाने ये खास कारण

piyush shukla

गोरखपुर: चार मार्च को खाद कारखाना के रबर डैम का लोकार्पण करेंगे CM योगी

Shailendra Singh

श्याम बिहारी के अनजान फैसले को पाक ने किया माफ, वापस भेजा स्वदेश

shipra saxena