featured यूपी

ब्लॉक प्रमुख चुनावः 825 में से 476 सीटों पर शुरू हुआ मतदान, जानिए कब आयेंगे नतीजे

ब्लॉक प्रमुख चुनावः 825 में से 476 सीटों पर शुरू हुआ मतदान, जानिए कब आयेंगे नतीजे

लखनऊः यूपी में पंचायत चुनाव के बाद ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। प्रदेश में 476 सीटों पर आज 11 बजे से मतदान शुरू हुआ है। 349 सीटों पर पहले ही निर्विरोध प्रत्याशी चुने जा चुके हैं।

वहीं, नामांकन के दौरान हुई हिंसा और बवाल को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोगन ने मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा का प्रबंध किया है। मतदान के बाद तीन बजे मतगणना होगी और शाम तक ज्यादातर परिणाम आने की उम्मीद जताई जा रही है।

राज्य में कुल 825 ब्लॉक प्रमुख सीट

बता दें कि प्रदेश में कुल 825 ब्लॉक प्रमुख पद पर चुनाव होने थे, जिनमें से 349 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। बाकि बची 476 सीटों पर आज 11 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। वहीं, दोपहर तीन बजे के बाद मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ होगी जो शाम 5 बजे तक चलेगी। इन पदों के नतीजे भी आज ही जारी किए जाने की उम्मीद है।

Security(1) ब्लॉक प्रमुख चुनावः 825 में से 476 सीटों पर शुरू हुआ मतदान, जानिए कब आयेंगे नतीजे

जानकारी के मुताबिक 476 प्रमुख क्षेत्र पंचायत के पदों के लिए 1174 वैध प्रत्याशी हैं। इनमें से गोंडा जिले के ब्लॉक मुजेहना का कार्यकाल नहीं पूरा होने के कारण वहां ब्लॉक प्रमुख का चुनाव नहीं कराया जा रहा है। मुजेहना को छोड़कर अन्य 476 ब्लॉक पर 75845 बीडीसी मतदान करेंगे।

Related posts

पीएम मोदी का लखनऊ में जोरदार स्वागत, सीएम योगी सहित कई मंत्री रहे मौजूद

Ankit Tripathi

शादी की खबरों पर प्रियंका चोपड़ा ने तोड़ी चुप्पी, हाथ में बंधे ‘मूंगलसूत्र’ पर दी ये सफाई

rituraj

आसमान पर नासा के वैज्ञानिकों खोजा कोरोना, जानिए कहां से आया?

Rozy Ali