धर्म featured

निर्जला एकादशी से पूरी होगी हर मनोकामना, बस करना होगा ये उपाय

Untitled 240 निर्जला एकादशी से पूरी होगी हर मनोकामना, बस करना होगा ये उपाय

नई दिल्ली।  ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी के रुप में मनाया जाता है। इस एकादशी को भीमसेनी एकादशी भी कहा जाता है।
कहा जाता है कि निर्जला एकादशी के दिन अगर कोई उपवास रखता है तो उसके सारें कष्ट दूर हो जाते हैं। इस उपवास को करने से धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष, चारों पुरुषार्थों की प्राप्ति भी होती है। इस दिन उपवास रखने वालों की हर मनोकामना पूर्ण होती हैं। इस बार निर्जला एकादशी (23 जून) को पड़ रही है।
इस दिन क्या करें

Untitled 240 निर्जला एकादशी से पूरी होगी हर मनोकामना, बस करना होगा ये उपाय

ये भी पढ़ें: शनि जयंती-ऐसे करे पूजा मिलेगा लाभ
ये भी पढ़ें : जानिए जया एकादशी का महत्व, ये है पूजा का शुभ महुर्त

अच्छे स्वास्थ्य और मानसिक समस्याओं की मु्क्ति के लिए करें

  • निर्जला एकादशी के दिन उपवास रखें। इस उपवास को बिना जल के रखा जाता है।
  • निर्जला एकादशी के दिन ईष्ट देव या श्री हरि की उपासना करें।
  • निर्जला एकादशी के दिन आपको गुस्सा नहीं करना है।

धन की प्राप्ति के लिए करें

  • निर्जला एकादशी के दिन उपवास रखें।
  • धन प्राप्ति के लिए श्रीहरि विष्णु की माँ लक्ष्मी के साथ उपासना करें।
  • इस दिन गजेन्द्र मोक्ष का पाठ करें।

आधी रात के समय धन प्राप्ति की प्रार्थना करें

  • मन की शांति के लिए करें
  • उपवास पर जल ग्रहण करें।
  • मंत्रों का जाप करें।
  • एकांत में रहे और प्रार्थना करें।
ये भी पढ़ें: पूजा करते समय क्यो बजाते हैं घंटी-ये हैं वजह
ये भी पढ़ें: गुरु प्रदोष-ऐसे करे पूजा दूर होगा कष्ट

Related posts

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने वर्तमान सरकारी एजेंसियों पर बोला हमला

rituraj

यूपी: कल बलरामपुर आएंगे पीएम मोदी, सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का करेंगे उद्घाटन

Saurabh

Sawan Month 2022: आज से सावन महीना शुरू, जानिए व्रत नियम और किन बातों का रखें विशेष ध्यान

Rahul