featured देश राज्य

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता,आतंकी मन्नान वानी ढेर,महबूबा ने ट्वीट कर जताया दुख

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता,आतंकी मन्नान वानी ढेर,महबूबा ने ट्वीट कर जताया दुख

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने आतंकी मन्नान वानी को मार गिराया है। उसके साथ एक और आतंकी भी मारा गया है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी कर रखा है। आतंकी की मौत पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि हमे दुख है की हमारे पढ़े लिखे युवा मारे जा रहे हैं। सभी राजनीतिक पार्टियों को एक साथ होकर पाकिस्तान से वार्ता कर इस मुद्दे को खत्म करना चाहिए।

 

mannan जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता,आतंकी मन्नान वानी ढेर,महबूबा ने ट्वीट कर जताया दुख

 

ये भी पढें:

 

जम्मू-कश्मीर में निकाय चुनाव की वोटिंग के दौरान बांदीपोरा में एक पोलिंग बूथ पर पत्थरबाजी
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी घिरे

 

उधर अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी मन्नान वानी कि मौत का दुख जताते हुए कल बंद की घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक, आज सुबह से कुपवाड़ा सेक्टर के हंदवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही थी। खबर है कि सुरक्षाबलों ने वहां मौजूद दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया है।

 

साथ ही दोनों के शव को भी बरामद कर लिया है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। आपको बता दें कि मुठभेड़ के दौरान शतगुंड बाला इलाके में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया था। साथ ही स्कूल-कॉलेज भी बंद करने की घोषणा की गई थी। गौरतलब है कि हाल ही में सेना की 15 कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल एके भट ने दावा किया था कि सरहद पार करीब 250 से अधिक आतंकी भारत में दाखिल होने के लिए तैयार बैठे हैं।

 

ये भी पढें:

 

जम्मू-कश्मीरःआतंकी धमकियों के बीच होगा चुनाव,सुरक्षा बलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन
आतंकियों के खौफ के बीच जम्मू-कश्मीर में निकाय चुनाव की वोटिंग शुरू,

 

By: Ritu Raj

Related posts

अपने पांच दिवसीय विदेश दौरे के तहत भारत आएंगे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा

Breaking News

योगी आदित्यनाथ को अगले प्रधानमंत्री के रूप में देख रहे अयोध्या के संत

Shailendra Singh

लखनऊ डीएम ने ऊदा देवी पार्क में किया पौधरोपण, बताया शहर में वृक्षारोपण का लक्ष्‍य

Shailendra Singh