उत्तराखंड राज्य

सीएम रावत से मुख्यमंत्री आवास में हिंदी फिल्म ‘‘आर्मी एक जंग’’ के निर्माता, निर्देशक ने शिष्टाचार भेंट की

cm rawat 5 2 सीएम रावत से मुख्यमंत्री आवास में हिंदी फिल्म ‘‘आर्मी एक जंग’’ के निर्माता, निर्देशक ने शिष्टाचार भेंट की

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में हिंदी फिल्म ‘‘आर्मी एक जंग’’ के निर्माता, निर्देशक तथा कलाकारो ने शिष्टाचार भेंट की। फिल्म की पूरी यूनिट को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा नई फिल्म नीति के तहत राज्य में फिल्म निर्माण और शूटिंग को प्रोत्साहित किया जा रहा है। फिल्म निर्माण व शूटिंग संबंधित सभी अनुमतियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है।

cm rawat 5 2 सीएम रावत से मुख्यमंत्री आवास में हिंदी फिल्म ‘‘आर्मी एक जंग’’ के निर्माता, निर्देशक ने शिष्टाचार भेंट की

अनुकूल निर्माण हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्रदान किया गया

इस वर्ष उत्तराखण्ड राज्य को फिल्मों के अनुकूल निर्माण हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्रदान किया गया है। राज्य के नैसर्गिक तथा प्राकृतिक सौंदर्य के कारण फिल्म शूटिंग हेतु अपार संभावनाएं हैं। राज्य सरकार फिल्म निर्माताओं को राज्य में फिल्म निर्माण के लिए हरसंभव सहायता व सहयोग देने के लिए सदैव तत्पर है।

नागेंद्र उजाला भावना गेरे आदि उपस्थित

गौरतलब है कि निर्माता अरुण कुमार ओझा और निर्देशक रंजन शर्मा की हिंदी फिल्म ‘‘आर्मी एक जंग’’ की संपूर्ण शूटिंग उत्तराखंड में की जा रही है। इस अवसर पर फिल्म के सह निर्माता सुधाकर कुमार, कलाकार अरुण ओझा, कनक पांडे, दीपक रावत, मोहन सिंह, नागेंद्र उजाला भावना गेरे आदि उपस्थित थे।

Related posts

उत्तराखंड के समेत बीजेपी-कांग्रेस के कई नेताओं ने दी शहीदो को श्रद्धांजलि

Rani Naqvi

उपचुनाव को लेकर दोनों दलों के बीच खीची तलवारें, सीएम बोले, कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं

Rani Naqvi

जैन मुनि का बड़ा बयान, तीन तलाक का समर्थन करने वालों को बताया महिला विरोधी

Breaking News