featured देश राज्य

आतंकियों के खौफ के बीच जम्मू-कश्मीर में निकाय चुनाव की वोटिंग शुरू,

fddsfdsfds आतंकियों के खौफ के बीच जम्मू-कश्मीर में निकाय चुनाव की वोटिंग शुरू,

नई दिल्ली: रियासत में निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। मतदान शाम चार बजे तक चलेगा। चुनाव के लिए घाटी के साथ ही पूरे जम्मू संभाग में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

fddsfdsfds आतंकियों के खौफ के बीच जम्मू-कश्मीर में निकाय चुनाव की वोटिंग शुरू,

इंटरनेट सेवाएं बंद

वोटिंग के दिन यानि आज मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। दक्षिण कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा जम्मू के कई इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवा की स्पीड को घटाकर 2G कर दिया गया है।

लद्दाख में 66 उम्मीदवार आजमा रहे हैं किस्मत 

इस दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी शालीन काबरा ने बताया कि पहले चरण में पूरी रियासत में 321 वार्डों के लिए चुनाव होने हैं। इनमें 1204 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जम्मू संभाग में 1000, कश्मीर में 138 व लद्दाख में 66 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं।

78 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित

साथ ही जम्मू संभाग में 238 व कश्मीर संभाग में 83 वार्ड के लिए चुनाव होंगे। जम्मू नगर निगम के 75 वार्ड के लिए 400301 मतदाता मतदान करेंगे। यहां 447 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। शालीन काबरा ने बताया कि पहले चरण में कुल 586064 मतदाता वोट डालेंगे। कश्मीर संभाग में 150 व जम्मू संभाग में 670 मतदान केंद्रों पर वोट पड़ेंगे। कश्मीर में 138 व जम्मू में 52 केंद्रों को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। पहले चरण में 78 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं।

ज्ञात हो कि चार चरणों में होने वाले निकाय चुनाव में 2990 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें जम्मू संभाग में 2137, कश्मीर में 787 व लद्दाख में 66 उम्मीदवार हैं। 3372 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। कुल 1697291 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

आज सरकारी कार्यालयों में छुट्टी

चुनाव के चलते जम्मू विश्वविद्यालय की 8 और 10 अक्तूबर को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। सभी सरकारी कार्यालयों में चुनाव वाले दिन छुट्टी रहेगी। जम्मू-कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (जेकेएसएसबी) ने निकाय चुनाव को  देखते हुए जनरल टीचर पदों के लिए होने वाली काउंसिलिंग के शेड्यूल में बदलाव किया है।

Related posts

भारत में चीन करने जा रहा दुनिया का सबसे फास्ट चार्ज फोन, जानिए क्या कुछ है खास?

Rozy Ali

उत्तराखंड में 19 और लोगों में कोरोना की पुष्टि, आंकड़े जानकर हो जाएंगे हैरान

Rani Naqvi

Covaxin लगवाने वाले 15000 लोगों की विदेश यात्रा पर गहराया संकट, जानिए क्या है वजह

Aditya Mishra