Breaking News featured दुनिया देश

अपने पांच दिवसीय विदेश दौरे के तहत भारत आएंगे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा

obama अपने पांच दिवसीय विदेश दौरे के तहत भारत आएंगे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा

वॉशिंगटन।  अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत समेत तीन देशों की यात्रा करेंगे। अपनी भारत यात्रा के दौरान वो अपने मित्र पीएम नरेंद्र मोदी से खास मुलाकात करेंगे। ओबामा पांच दिवसीय विदेश यात्रा के पहले पड़ाव में चीन पहुंच गए हैं। इसके बाद वो भारत आएंगे और फिर वहां से फ्रांस जाएंगे। अपनी विदेश यात्रा के दौरान ओबामा विभिन्न कार्यक्रमों में भाषण देंगे। पद से हटने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपतियों के विदेश दौरे की परंपरा रही है। विदेश दौरे के दौरान वे खासकर अपने फाउंडेशन और संस्थानों के लिए चंदा और अन्य साहयता पाने के लिए काम करते हैं। obama अपने पांच दिवसीय विदेश दौरे के तहत भारत आएंगे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा

अलग-अलग कार्यकर्मो में भाषण देने के लिए अोबामा को पैसे दिए जाएंगे, लेकिन ओबामा के दौरे को लेकर लोगों की नजरें इस पर टीकी है कि आखिरी वे अमेरिका की मौजूदा विदेश नीती को लेकर क्या कहेंगे। आपको बता दें कि ओबामा मंगलवार को शंघाई पहुंचे थे। बीजिंग में उनकी चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ मुलाकात की योजना है। इसके बाद वे भारत पहुंचेंगे। वे दिल्ली में ओबामा फाउंडेशन द्वारा आयोजित किए जाने वाले युवा नेताओं के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। ट्रंप की सलाहकार और बेटी इवांका की भारत यात्रा के तुरंत बाद ओबामा की यात्रा होगी।

Related posts

पंजाब में ISI का जासूस गिरफ्तार, पुलिस थानों और आर्मी बेस की भेजी जानकारी

Rahul

साधु-संत भारत को आधुनिक बना सकते हैं: मोदी

bharatkhabar

शत्रुघ्न सिन्हा के ट्वीट पर भड़के सुशील मोदी, इशारों में कहा गद्दार

Srishti vishwakarma