featured देश

अपनी मांगों को लेकर एआईएमटीसी हड़ताल पर,देश भर में 95 लाख ट्रकों का रहेगा चक्का जाम

अपनी मांगों को लेकर एआईएमटीसी हड़ताल पर,देश भर में 95 लाख ट्रकों का रहेगा चक्का जाम

नई दिल्ली: ट्रांसपोर्टरों की सबसे बड़ी यूनियन ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस(एआईएमटीसी) ने अपनी मांगों को लेकर सरकार की तरफ से मिल रहे आश्वासनों से तंग आकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने जा रहे हैं। एआईएमटीसी का कहना है कि शुक्रवार यानि आज सुबह 6 बजे से देश भर में चक्काजाम रहेगा और ये तब तक जारी रहेगा जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जाति।

02 77 अपनी मांगों को लेकर एआईएमटीसी हड़ताल पर,देश भर में 95 लाख ट्रकों का रहेगा चक्का जाम

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर एम्स के डॉक्टर, निलंबन वापसी की मांग

सबसे बड़ा मुद्दा है डीजल को जीएसटी के दायरे में लाकर और केंद्रीय एवं राज्य के करों में कटौती के माध्यम से इसकी कीमतों में कमी करना। इनकी मांगों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर रोज नहीं बल्कि 3 महीने में संशोधन हो, ट्रांसपोर्टर के लिए टोल बेरियर मुक्त हो, थर्ड पार्टी बीमा में जीएसटी में छूट दी जाए और ट्रांसपोर्ट व्यापार पैट टीडीएस खत्म किया जाए हैं।

वहीं यूनियन का कहना है कि हम टोल राजस्व के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि हम इसके कलेक्शन की कार्यप्रणाली के खिलाफ हैं, जो खामियों से भरा और गैर-पारदर्शी है। यूनियन का दावा है कि इस हड़ताल में देश भर के 95 लाख ट्रकों का चक्का जाम रहेगा।

ऋतु राज

Related posts

किसानों के साथ हुई घटना को लेकर कांग्रेस हुई आक्रोशित, फूंका केंद्र सरकार का पुतला

Rani Naqvi

अजय शिर्के ने इंग्लैंड बोर्ड को दी थी दौरा रद्द करने की सलाह

Rahul srivastava

ISSF World Cup में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर खेल मंत्री ने निशानेबाजी टीम को किया सम्मानित

Trinath Mishra