देश featured बिज़नेस

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे देशभर के ट्रांसपोर्टर

03 50 अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे देशभर के ट्रांसपोर्टर

नई दिल्ली।  देश भर में ऑल इंडिया कन्फेडरेशन ऑफ गुड्स ऑपरेटर्स एसोसिएशन (AICOGOA) की ओर से ट्रांसपोर्टरों ने देशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। देश भर में इस अनिश्चितकालीन हड़ताल से आम जनजीवन पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ेगा पर इसके अलावा सभी तरह की अन्य कमर्शियल और इंडस्ट्रियल सामान पर इस हड़ताल का असर देखने को मिल सकता है।

03 50 अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे देशभर के ट्रांसपोर्टर

इन राज्यों पर पड़ेगा असर

हड़ताल के  दौरान कमर्शियल और इंडस्ट्रियल सामान की ढुलाई बंद रहेगी। विशेषज्ञों की माने तो प्रभावित इलाकों में सप्लाई चेन टूटने से पूरे देश में कारोबार पर असर होगा। ऑल इंडिया फाउंडेशन ऑफ ट्रांसपोर्ट रिसर्च एंड ट्रेनिंग की माने तो इस हड़ताल का असर मुख्य रुप से कर्नाटक, केरल, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल, उत्तराखंड जैसे राज्यों पर पड़ सकता है जिसमें कम से कम 2-3 दिनों तक सप्लाई पर बुरा असर पड़ेगा। इसका असर खासतौर पर कमर्शियल और इंडस्ट्रियल सप्लाई पर ही पड़ेगा

ये भी पढ़े देश में बैंकों में दो दिन की हड़ताल, बैंक कर्मियों ने हड़ताल पर जाने का किया ऐलान

इस हड़ताल को करने के पीछे ट्रांसपोर्टरों का आरोप है कि सरकार डीजल से रोड टैक्स के रूप में 8 रुपये प्रति लीटर और टोल चार्ज के रूप में 8 रुपये प्रति किलोमीटर वसूल रही है। इसके चलते ट्रांसपोर्ट और संबंधित उद्योगों को करीब 3000 करोड़ रुपये का रोजाना नुकसान हो रहा है।

ये भी पढ़े आईएएस अधिकारियों के खिलाफ, दिल्ली की केजरीवाल सरकार का विरोध मार्च

Related posts

UP Shooting: लास वेगास के नेवादा विश्वविद्यालय परिसर में हुई गोलीबारी, 3 लोगों की मौत

Rahul

दसवें दौर की बातचीत: नहीं निकल रहा बीच का रास्ता, सरकार ने फिर किया कानून वापसी से इंकार

Aman Sharma

पीएम मोदी ने किया पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन

Neetu Rajbhar