featured देश

अपनी मांगों को लेकर चार दिन से ‘दूध आंदोलन’ कर रहे दुग्ध उत्पादकों ने खत्म किया आंदोलन

'दूध आंदोलन'

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में चार दिन से जारी ‘दूध आंदोलन’ आज खत्म हो गया है, स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के अध्यक्ष राजू शेट्टी ने नागपुर में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ बैठक की है। इस बैठक के बाद सांसद राजू शेट्टी ने आंदोलन वापस लेने का ऐलान किया है। राजू शेट्टी ने दूध की कीमतों पर राज्य सरकार के फैसले का स्वागत भी किया है।

03 77 अपनी मांगों को लेकर चार दिन से 'दूध आंदोलन' कर रहे दुग्ध उत्पादकों ने खत्म किया आंदोलन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, महाराष्ट्र और कर्नाटक के गन्ना किसानों से मुलाकात

 

शेट्टी ने की गिरीश महाजन से मुलाकात 

इससे पहले शेट्टी ने कैबिनेट मंत्री गिरीश महाजन से मुलाकात की थी। इस मुलाकात को सकारात्मक बताया जा रहा था। दूध की खरीद के लिए अधिक कीमतों की मांग को लेकर यह आंदोलन सोमवार को शुरू हुआ था, जो आज खत्म हो गया है। यह आंदोलन स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के अध्यक्ष सांसद राजू शेट्टी के नेतृत्व में चल रहा था। शेट्टी की पार्टी ने किसानों से सड़कों को अवरुद्ध करने की अपील की थी।

वहीं दूध आंदोलन पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा में ऐलान किया था कि दूध की हड़ताल के दौरान दुग्ध उत्पादकों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लिए जाएंगे। फडणवीस ने हालांकि स्पष्ट किया कि ऐसे लोगों पर दर्ज मामले वापस नहीं लिए जाएंगे जो दुग्ध उत्पादक तो नहीं हैं लेकिन उनपर हड़ताल के दौरान हिंसा में संलिप्त होने के आरोप हैं।

 

क्या थी किसानों की मांग

 

आपको बता दे कि कीमत बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों का कहना था कि एक लीटर दूध के उत्पादन में 30 रुपये खर्च आता है। सरकार ने प्रतिलीटर 27 रुपए कीमत तय कर रखी है। दूध संघ दूध के फैट के हिसाब से 17 से 25 रुपये ही भुगतान करते हैं। एक लीटर दूध पर किसानों को 10 रुपए नुकसान हो रहा है। बता दें कि किसान दूध के दाम प्रतिलीटर 5 रुपए बढ़ाने की मांग कर रहे थे। सरकार ने दूध खरीदने वाले सहकारी और निजी संगठनों से तीन रुपए प्रतिलीटर कीमत बढ़ाने की बात कही थी।

Related posts

गुड़गांव का नाम हुआ ‘गुरुग्राम’, केंद्र सरकार ने लगाई मुहर

shipra saxena

कर्नाटक में बोले पीएम मोदी, ‘किसानों की आय दोगुना करेगी बाजेपी’

rituraj

लक्ष्मण जी की नगरी ‘लखनऊ’ की होली है निराली, जानिए क्या होता है खास

sushil kumar