देश

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर एम्स के डॉक्टर, निलंबन वापसी की मांग

AIIMS doctor suicides by injection अनिश्चितकालीन हड़ताल पर एम्स के डॉक्टर, निलंबन वापसी की मांग

नई दिल्ली। एम्स के सभी डॉक्टर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं। इस दौरान वो केवल ज्यादा अंति गंभीर मरीजों को ही देखेंगे। जानकारी के मुताबिक एम्स प्रशासन ने नर्स की मौत मामले में 5 डॉक्टरों को निलंबित कर दिया था। इन डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया गया था।

AIIMS doctor suicides by injection अनिश्चितकालीन हड़ताल पर एम्स के डॉक्टर, निलंबन वापसी की मांग

सोमवार को रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने कहा था कि एम्स प्रशासन के साथ उनकी बातचीत सकारात्मक रही और सस्पेंशन वापस हो गया है लेकिन एम्स ने आज इन बातों को नकार दिया। एम्स ने बयान जारी कर कहा कि डॉक्टरों का सस्पेंशन अभी जारी है।

एम्स की रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के महासचिव हरजीत सिंह ने बताया कि प्रशासन हम लोगों की बात को अनसुना कर रहा है। यह सारी कार्रवाई नर्सों के दबाव में की गई है। हम भी पीड़िता के साथ पूरी सहानुभूति रखते हैं लेकिन क्या उसकी भरपाई पांच लोगों के निलंबन से हो जाएगी। उन्होंने कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या उसमें केवल दोषियों को ही सजा मिली है। जब तक इस पर कार्रवाई नहीं होगी यह हड़ताल जारी रहेगी। उनका कहना है कि निलंबन वापस हो और इस मामले की सही तरीके से जांच की जाए। डॉक्टरों की मांग है कि पहले मामले की जांच की जाये।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एम्स में गर्भवती नर्सिंग कर्मचारी के प्रसव प्रक्रिया में लापरवाही बरतने का गंभीर मामला सामने आया था जिसमें पीड़ित राजबीर कौर की मौत हो गई थी। इसके चलते एम्स में बीते रविवार नर्स एसोसिएशन ने धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद एम्स प्रशासन ने पांच डॉक्टरों को निलंबित कर दिया था।

Related posts

कपल ने साधारण तरीके से की शादी, 500 आवारा कुत्तों को खिलाया खाना, हो रही खूब तारीफे

Samar Khan

भारत ने प्रवासी कामगारों के सम्मेलन में भाग लिया

bharatkhabar