featured देश

दिल्ली-एनसीआर में बारिश से लोगों को मिली राहत,गुजरात और राजस्थान में बारिश ने मचाई तबाही

दिल्ली-एनसीआर में बारिश से लोगों को मिली राहत,गुजरात और राजस्थान में बारिश ने मचाई तबाही

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में कल देर रात हुई बारिश से दिल्ली वालों को गर्मी से राहत हिली है। बारिश के बाद दिल्ली का मौसम सुहाना हो गया है। इसके साथ ही दिल्ली में अगले पांच दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। उत्तर भारत के राज्यों में 21-22 जुलाई से मॉनसूनी बारिश तेज़ हो सकती है। वहीं गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ से लोगों का हाल बेहाल हो रखा है। भारी बारिश ने आम जन जीवन को अस्त व्यस्त कर रखान है। बता दें कि भारी बारिश की वजह से गुजरात में अबतक 32 लोगों की मौत हो चुकी है।

01 78 दिल्ली-एनसीआर में बारिश से लोगों को मिली राहत,गुजरात और राजस्थान में बारिश ने मचाई तबाही

बारिश ने देश के कई राज्यों में मचाई तबाही,गुजरात में अबतक 28 की मौत,यूपी-एमपी में बारिश को लेकर अलर्ट जारी

 

गुजरात में करीब 700 लोगों को पिछले एक हफ्ते में पानी भरे इलाके से बचाकर निकाला गया है। बारिश ने दक्षिणी गुजरात और सौराष्ट्र इलाके में कहर बरपाया हुआ है। 11 जिलों के 25 गांवों पर बारिश का कहर सबसे ज्यादा पड़ा है। दक्षिणी गुजरात और सौराष्ट्र में इस बार सामान्य से तीन फीसदी ज्यादा बारिश हुई है।

गुजरात के जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली, नवसारी, वसलाड़ और डांग में सामान्य से बहुत ज्यादा बारिश हुई है, जबकि आठ जिले ऐसे हैं, जहां सूखे के हालात बनते नजर आ रहे हैं। पोरबंदर में भारी बारिश के चलते आसपास के इलाके पानी से भड़े है।

वहीं राजस्थान में मानसून के आने के बाद से पांच जिलों में सामान्य से बहुत ज्यादा बारिश हुई है। बीकानेर में सामान्य से 72 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। सीकर में सामान्य से 70 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। झालावाड़ में सामान्य 63 फीसदी बारिश हुई। डुंगरपुर जिले में सामान्य से 62 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है।

Related posts

मुंबई : 25वीं मंजिल से गिरी लिफ्ट, 1 की मौत, 3 हुए घायल

Rahul

राहुल बुधवार से कांग्रेस मुख्यालय पर लगाएंगे जनता दरबार

Rani Naqvi

जम्मू-कश्मीर: बारामुला में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी

Vijay Shrer