लखनऊ। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को धार देने दो दिवसीए दौरे पर लखनऊ आ रही हैं। लखनऊ के माल एवेन्यू स्थित पार्टी कार्यालय पर अनुप्रिया पटेल सोमवार से मंगलवार तक अपना दल (एस) के सभी राष्ट्रीय, प्रदेश, जिलाध्यक्ष एवं फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों संग अलग-अलग समीक्षा बैठक करेंगी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री विधानसभा चुनाव 2022 के तहत आवश्यक दिशा-निर्देश भी देंगी।
अपना दल (एस) पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के मार्गदर्शन में गठित प्रभारियों ने पिछले एक महीने तक प्रदेश के सभी जनपदों का दौरा किया और जनपद के सभी संगठनों की गहन समीक्षा बैठक की गई एवं प्रत्येक जनपद की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की। इन समीक्षा रिपोर्ट को पार्टी कार्यालय को सौंप दी गई है।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि जनपदीय संगठनों की समीक्षा बैठक के दौरान कुछ जनपदों में खामियां भी पायी गई हैं, इन जनपदों में श्रीमती पटेल कुछ सख्त कदम उठा सकती हैं। कुछ बदलाव भी कर सकती हैं।