featured खेल

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 : भारतीय रेसलरों का धमाल , बजरंग, साक्षी और दीपक ने जीते गोल्ड, रेसलिंग में मिले कुल 6 मेडल

sakshi 1659725246 कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 : भारतीय रेसलरों का धमाल , बजरंग, साक्षी और दीपक ने जीते गोल्ड, रेसलिंग में मिले कुल 6 मेडल

 

कॉमनवेल्थ गेम्स का 8वां दिन पूरी तरह से भारतीय रेसलरों के नाम रहा। भारतीय रेसलरों ने 3 गोल्ड सहित 6 मेडल अपने नाम किए और भारत को मेडल टैली में 5वें नंबर पर पहुंचा दिया।

यह भी पढ़े

 

Vice President Election 2022 Live: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी

 

भारत की तरफ से बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया और साक्षी मलिक ने गोल्ड जबकि अंशु मलिक ने सिल्वर और मोहित ग्रेवाल और दिव्या काकरान ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इसके साथ ही मैडल टैली में भारत के कूल मेडलों की संख्या 26 हो गई है जिसमें 9 गोल्ड, 8 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है।

1 1659727142 कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 : भारतीय रेसलरों का धमाल , बजरंग, साक्षी और दीपक ने जीते गोल्ड, रेसलिंग में मिले कुल 6 मेडल sakshi 1659725246 कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 : भारतीय रेसलरों का धमाल , बजरंग, साक्षी और दीपक ने जीते गोल्ड, रेसलिंग में मिले कुल 6 मेडल

 

8वें दिन का हाइलाइट

पैरा टेबल टेनिस के फाइनल में भाविना

बैडमिंटन में वुमेंस डबल्स की जोड़ी क्वार्टर में

एथलेटिक्स, लॉन्ग जंप में भारत को निराशा

टेबल टेनिस- शरथ कमल ने फिन लू को 4-0 से हराया

बजरंग पूनिया ने जीता गोल्ड मेडल

अंशू मलिक ने जीता सिल्वर

साक्षी मलिक ने भी जीता गोल्ड मेडल

मोहित ग्रेवाल और दिव्या काकरान को बॉन्ज

हॅाकी सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने हराया

 

 

 

कॉमनवेल्थ गेम्स के 8वें दिन भारत के नाम 6 मेडल रहे। भारत ने सभी 6 मेडल रेसलिंग में जीते जिसमें 3 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। वेटलिफ्टिंग के बाग रेसलिंग भारत के लिए दूसरा सबसे सफल गेम साबित हुआ है। वेटलिफ्टिंग में भारत ने 10 मेडल जीते थे और रेसलिंग के पहले दिन भारत ने 6 मेडल जीत लिए हैं जबकि अभी रेसलिंग इवेंट खत्म नहीं हुए हैं।

 

 

 

भारत के मेडलों की संख्या

8 दिन के बाद भारत के लिए मेडलों की संख्या 26 पहुंच गई है जिसमें भारत के 9 गोल्ड मेडल, 8 सिल्वर मेडल और 9 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। इसमें से सर्वाधिक 10 मेडल भारत ने वेटलिफ्टिंग में हासिल किए हैं जबकि 6 रेसलिंग में आए हैं। इसके अलावा भारत ने बॉक्सिंग में अपने 7 मेडल पक्के कर लिए हैं।

Related posts

केरल विमान हादसे ने रोक दीं 17 लोगों की सांसे, जानिए कितना खतरनाक था हादसा..

Rozy Ali

दैनिक राशिफल: मिथुन राशि वालों के लिए परीक्षा में सफलता का शुभ योग

Aditya Mishra

बच्चों में उत्तराखंड की लोक संस्कृति को जीवित रखने के लिए की जा रही अभिनव पहल

Shubham Gupta