कॉमनवेल्थ गेम्स का 8वां दिन पूरी तरह से भारतीय रेसलरों के नाम रहा। भारतीय रेसलरों ने 3 गोल्ड सहित 6 मेडल अपने नाम किए और भारत को मेडल टैली में 5वें नंबर पर पहुंचा दिया।
यह भी पढ़े
Vice President Election 2022 Live: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी
भारत की तरफ से बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया और साक्षी मलिक ने गोल्ड जबकि अंशु मलिक ने सिल्वर और मोहित ग्रेवाल और दिव्या काकरान ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इसके साथ ही मैडल टैली में भारत के कूल मेडलों की संख्या 26 हो गई है जिसमें 9 गोल्ड, 8 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है।
8वें दिन का हाइलाइट
पैरा टेबल टेनिस के फाइनल में भाविना
बैडमिंटन में वुमेंस डबल्स की जोड़ी क्वार्टर में
एथलेटिक्स, लॉन्ग जंप में भारत को निराशा
टेबल टेनिस- शरथ कमल ने फिन लू को 4-0 से हराया
बजरंग पूनिया ने जीता गोल्ड मेडल
अंशू मलिक ने जीता सिल्वर
साक्षी मलिक ने भी जीता गोल्ड मेडल
मोहित ग्रेवाल और दिव्या काकरान को बॉन्ज
हॅाकी सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने हराया
A ‘𝐖’ in double-quick time 🙌
Watch @BajrangPunia wrestle his way through the RO 16 bout vs 🇳🇷’s Lowe Bingham to storm into the 65 kg Freestyle Wrestling 𝐐𝐔𝐀𝐑𝐓𝐄𝐑-𝐅𝐈𝐍𝐀𝐋𝐒 🤼♂️#BirminghamMeinJitegaHindustanHamara 🫶#BajrangPunia #CWG2022 #SonySportsNetwork #B2022 pic.twitter.com/Oizc9qt3iI
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 5, 2022
कॉमनवेल्थ गेम्स के 8वें दिन भारत के नाम 6 मेडल रहे। भारत ने सभी 6 मेडल रेसलिंग में जीते जिसमें 3 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। वेटलिफ्टिंग के बाग रेसलिंग भारत के लिए दूसरा सबसे सफल गेम साबित हुआ है। वेटलिफ्टिंग में भारत ने 10 मेडल जीते थे और रेसलिंग के पहले दिन भारत ने 6 मेडल जीत लिए हैं जबकि अभी रेसलिंग इवेंट खत्म नहीं हुए हैं।
🥇🥇🥇
A triple threat!
What a night for @WeAreTeamIndia in the wrestling!
They carry off three gold medals! 👏#CommonwealthGames #B2022 pic.twitter.com/P861ifstCk
— Commonwealth Sport (@thecgf) August 5, 2022
भारत के मेडलों की संख्या
8 दिन के बाद भारत के लिए मेडलों की संख्या 26 पहुंच गई है जिसमें भारत के 9 गोल्ड मेडल, 8 सिल्वर मेडल और 9 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। इसमें से सर्वाधिक 10 मेडल भारत ने वेटलिफ्टिंग में हासिल किए हैं जबकि 6 रेसलिंग में आए हैं। इसके अलावा भारत ने बॉक्सिंग में अपने 7 मेडल पक्के कर लिए हैं।