featured देश राज्य

शिवसेना प्रमुख ने कहा-राम मंदिर निर्माण में देरी के लिए सीधे तौर पर पीएम मोदी जिम्मेदार हैं

नई दिल्ली:अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की पुरजोर वकालत करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरूवार को कहा कि इसमें देरी के लिए सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदार हैं। उन्होंने नवंबर में अयोध्या जाने की घोषणा की। मध्य मुंबई में सालाना दशहरा रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है, लेकिन इस बार देश में 2014 जैसी लहर नहीं है।

 

shiv sena शिवसेना प्रमुख ने कहा-राम मंदिर निर्माण में देरी के लिए सीधे तौर पर पीएम मोदी जिम्मेदार हैं

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडः दो राज्यों के पूर्व सीएम ND तिवारी ने दिल्ली के मैक्स अस्पताल में ली आखिरी सांस
यूपी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का 92 साल की उम्र में निधन

 

इस मौके पर ठाकरे ने शिवसेना कार्यकर्ताओं से भी चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है। केंद्र और महाराष्ट्र में भाजपा-नीत गठबंधन सरकार तथा एनडीए के अहम सहयोगी दल शिवसेना ने आगामी चुनावों में अकेले लड़ने का एलान किया है।

 

उन्होंने बड़ी तादाद में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कहा, मैं 25 नवंबर को अयोध्या जाऊंगा। मंदिर निर्माण में देरी के लिए प्रधानमंत्री से सवाल करूंगा। हम प्रधानमंत्री के दुश्मन नहीं हैं, लेकिन नहीं चाहते कि जनता की भावनाओं से कोई खिलवाड़ हो। उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि आखिर मोदी पिछले साढ़े चार साल में अयोध्या क्यों नहीं गए। अब यह जुमला नहीं चलेगा कि मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। हम संघ भी हमारी भाषा बोल रहा है। हाल ही में संघ नेता भैय्याजी जोशी ने कहा था कि राजा का दायित्व है कि वह जनता को खुश रखे। हम सभी जानते हैं कि लोकतंत्र में राजा कौन होता है। उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा से सवाल किया कि मंदिर बनाने का जो वादा किया गया था, क्या वह भी एक जुमला था। महाराष्ट्र में सरकार के कुशासन के कारण ही हम भाजपा सरकार पर हमले बोलते रहते हैं।

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडःभाजपा के बागी नेता बनेंगे निकाय चुनाव में विभीषण
उत्तराखंडः 18 नवंबर को होगा निकाय चुनाव का मतदान,आचार संहिता लागू

 

Related posts

सपा प्रतिनिधि मंडल ने की डीजीपी से मुलाकात, आजम खां पर दर्ज हुए 2 मुकदमों को बताया बेबुनियाद

Rahul

आईआईटी गुवाहाटी को क्यूएस रैंकिंग में 491वां स्थान मिलने पर केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने दी बधाई

bharatkhabar

साहित्यकार, पत्रकार और हिंदी अकादमी के उपाध्यक्ष विष्णु खरे का 78 साल की उम्र में निधन

rituraj