featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंडःभाजपा के बागी नेता बनेंगे निकाय चुनाव में विभीषण

उत्तराखंडःभाजपा के बागी बनेंगे स्थानीय चुनाव में विभीषण

उत्तराखंडःसूबे में निकाय चुनाव की सरगर्मिया बढ़ने लगी हैं।ऐसे में टिकटों को लेकर अभी से कई राजनीतिक दलों में घमासान मचा हुआ है।पहला घमासान भाजपा के भीतर ही दिखाई देता नजर आ रहा है। कई नेता पार्टी में दरकिनार किए जाने से नाराज है।ऐसे में वे निकाय चुनाव में प्रदेश कार्रकारणी के नेतृत्व के इतर थर्ड फ्रंड खोलने को लेकर बागी तेवर दिखा रहे हैं। इनमें से अधिकांश नेताओं ने विधान सभा चुनाव में टिकटों की आस लगाई थी।लेकिन केन्द्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व ने तवज्जो नहीं दी थी।अब निकाय के जरिए वो पार्टी के लिए विभीषण साबित हो सकते हैं।

 

उत्तराखंडःभाजपा के बागी बनेंगे स्थानीय चुनाव में विभीषण
उत्तराखंडःभाजपा के बागी नेता बनेंगे स्थानीय चुनाव में विभीषण

इसे भी पढे़उत्तराखंडः निकाय चुनाव में कांग्रेस देगी केंद्र और राज्य दोनों सरकारों को करारा जबाव

साल 2017 के विधान सभा चुनाव के दौरान कई संगठन से जुड़े और बुरे वक्त में भी भाजपा का झंडा लेकर चलने वाले नेताओं को चुनावी गणित से बाहर कर दिया गया था।उस वक्त बड़े पैमाने पर की नेताओं ने भाजपा का दामन छोड़ दिया था।कई भाजपा के साथ आगे वक्त में बने रहे लेकिन अब जब निकाय चुनाव का शंखनाद होने वाला है।ऐसे में पार्टी में टिकटों को लेकर घमासान में अपनी बारी ना आते देख अब कई वरिष्ठों ने तीखे तेवर शुरू कर दिया हैं।

इसे भी पढ़ेःउत्तराखंडःनिकाय चुनाव के लिए टिकटों से लेकर ग्राउंड जीरो तक भाजपा ने की तैयारी

हांलाकि भाजपा इन बागियों को लेकर ज्यादा परेशान नहीं है।भाजपा का मानना है कि जनता उसकी सरकार के कामों को लेकर उसके साथ है।निकाय चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित है।भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट की मानें तो हर चुनाव में ऐसे फ्रंट बनते और बिगड़ते हैं।इनका असर उन पर नहीं होता है।इसलिए ये पार्टी और चुनाव परिणामों के लिए चिन्ता की बात नहीं है।

प्रदेश में भाजपा के विरोध में खड़े हो रहे थर्ड फ्रंट को लेकर सूबे के वित्त मत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश पंत ने इस थर्ड फ्रंट को लेकर कहा कि ये इसका यहां के चुनाव में कोई रोल नहीं है।यहां पर चुनाव दो पार्टियों के बीच है।जो कि कांग्रेस और भाजपा है।निकाय चुनाव को लेकर पार्टी की पूरी तैयारी है।हम अपने कामों को लेकर जनता के बीच जाएंगे।

अजस्र पीयूष

Related posts

ENG vs IND 3rd T20: सूर्यकुमार यादव के शतक के बावजूद तीसरे टी20 मैच में हारी टीम इंडिया, सीरीज 2-1 से टीम इंडिया के नाम

Rahul

सीएम रावत ने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय पार्क देहरादून में आयोजित ‘‘स्वच्छता से ही सेवा’’ कार्यक्रम में भाग लिया

Rani Naqvi

भारत ही नहीं, इन देशों ने भी लगाए हैं सोशल मीडिया पर कई नियम

Aditya Mishra