featured देश राज्य

RSS के कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग के दौरान पत्रकार को लगी गोली

नई दिल्ली:बागला स्कूल में आरएसएस के शस्त्र पूजन कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग के दौरान एक पत्रकार को गोली लग गई है। गोली लगने से उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पत्रकार को गोली लगने के बाद कार्यक्रम में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। वहीं घायल पत्रकार को इलाज के लिए अलीगढ़ भेजा गया है।

 

goli RSS के कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग के दौरान पत्रकार को लगी गोली

 

ये भी पढें:

 

सीपीसीबी ने दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता बिगड़ने की जताई आशंका
उत्तराखंडः दो राज्यों के पूर्व सीएम ND तिवारी ने दिल्ली के मैक्स अस्पताल में ली आखिरी सांस

 

विधायक हरिशंकर माहौर की रायफल से उनके पुत्र ने फायरिंग की थी। इस दौरान वह खुद भी घायल हो गया है। विधायक ने स्वीकारा है कि विजयदशमी पर्व पर आरएसएस का शस्त्र पूजन चल रहा था, तब यह घटना हुई है। वहीं ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक का कहना है कि गले के एक्सरे में जो फंसा दिख रहा है वह गोली हो सकती है। जबकि विधायक का कहना है कि उनका पुत्र और पत्रकार को जो लगा है वह गोली नहीं बल्कि मैगजीन फटने से लगा प्लास्टिक है।

 

वहीं घायलों का इलाज कराने के लिए विधायक खुद अलीगढ़ जा रहे हैं। जिससे घायलों को बेहतर इलाज मिल सके। बता दें इस घटना के बाद कोई निजी एंबुलेंस घायल को अलीगढ़ ले जाने के लिए राजी नहीं हुआ तो लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगमा किया और एंबुलेंस चालको के साथ मारपीट की।

 

ये भी पढें:

 

दिल्ली के 5 सितारा होटल हयात के बाहर कपल को धमकाता और तमंचा लहराता दिखा पूर्व सांसद का बेटा
#ME too: एमजे अकबर की याचिका पर दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में सुनवाई आज

 

Related posts

मार्केट में धड़ल्ले से बिक रहा एंटी कोरोना लॉकेट, जानें सच

Trinath Mishra

CBSE: बोर्ड के लिए नई स्कीम का किया ऐलान, साल में दो बार होंगी परीक्षाएं

Saurabh

PM ने मुम्‍बई में रिपब्लिक टीवी सम्‍मेलन को किया संबोधित

mahesh yadav