featured यूपी

सपा प्रतिनिधि मंडल ने की डीजीपी से मुलाकात, आजम खां पर दर्ज हुए 2 मुकदमों को बताया बेबुनियाद

fe235c8e 5b55 4a81 a7be fc525bed4551 सपा प्रतिनिधि मंडल ने की डीजीपी से मुलाकात, आजम खां पर दर्ज हुए 2 मुकदमों को बताया बेबुनियाद

शिवनंदन सिंह संवाददाता

सोमवार को समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने यूपी के डीजीपी डीएस चौहान से मुलाकात की। इस दौरान सपा के प्रतिनिधि मंडल ने डीजीपी से मुलाकात करने के साथ ही एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिये सपा डेलिगेशन ने ज्ञापन सौप मांग की कि आजम खान के खिलाफ हाल ही में दर्ज किए गए गवाह को धमकाने समेत 2 मुकदमों को वापस लिया जाए। सपा नेताओं ने कि कोर्ट में चल रहे एक मामले के गवाह की ओर से आजम खान के खिलाफ निराधार और झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई है।

fe235c8e 5b55 4a81 a7be fc525bed4551 सपा प्रतिनिधि मंडल ने की डीजीपी से मुलाकात, आजम खां पर दर्ज हुए 2 मुकदमों को बताया बेबुनियाद

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पूर्व मंत्री आजम खान का स्‍वास्‍थ्‍य काफी दिनों से अत्‍यंत खराब है। वह मेदांता अस्‍पताल लखनऊ में भर्ती थे। स्‍वास्‍थ्‍य सम्‍बन्‍धी गंभीर दिक्‍कतों से पीड़ित आजम खान चलने-फिरने में भी पूरी तरह से समर्थ नहीं हैं। ऐसे में उनके खिलाफ गवाह को धमकाने का आरोप पूरी रह बेबुनियाद है।

अब्बास अंसारी की तलाश में लखनऊ पुलिस ने की कई जगह छापेमारी

सपा नेताओं ने कहा कि आजम खान के खिलाफ कई अन्‍य मुकदमे भी विचाराधीन हैं। उन मामलों में वह कोर्ट में उपस्थित होते रहे हैं। उनके खिलाफ गवाह को धमकाने और डराने का आरोप पूरी तरह निराधार है। प्रतिनिधिमंडल ने मुकदमा वापस लेने की मांग की। बता दें कि कुछ दिन पहले आजम खान के बेटे और स्‍वार सीट से सपा विधायक अब्‍दुल्‍ला आजम ने भी इस मामले में एसपी से मुलाकात कर मुकदमे वापस लेने की मांग की थी।

 

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट, सेंसेक्स में 345 अंक फिसला, निफ्टी में गिरावट

Related posts

विधानसभा की सुरक्षा में लगी सेंध, बसपा विधायक पिस्टल लेकर पहुंचे

Vijay Shrer

प्रशासन का सहयोग करेंगे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता

Shailendra Singh

कत्ल खानों को लेकर प्रशासन की सख्ती, स्लाटर हाउस पर पुलिस की छापेमारी

Rahul srivastava