featured बिज़नेस

Share Market Today: शेयर बाजार में दिखी तेजी, सेंसेक्स 266 अंक की बढ़त, निफ्टी 18,000 के करीब

stock market 1 1 Share Market Today: शेयर बाजार में दिखी तेजी, सेंसेक्स 266 अंक की बढ़त, निफ्टी 18,000 के करीब

Share Market Today: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला है। कारोबार की शुरूआत में दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले थे।

ये भी पढ़ें :-

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नबा किशोर दास का निधन, सीएम नवीन पटनायक ने दी अंतिम श्रद्धांजलि

लेकिन खुलने के 15 मिनट के भीतर तेजी दिखने लगी। सेंसेक्स 266.82 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 59,597.72 पर आ गया है। वहीं एनएसई का निफ्टी 85.50 अंक यानी 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 17,689.85 पर कारोबार कर रहा है।

आज के गिरने वाले शेयर
आज बैंकिंग सेक्टर के अलावा फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया, फार्मा, हेल्थरकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर्स में गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार हो रहा है. इसके अलावा चढ़ने वाले सेक्टर्स में देखें तो ऑटो, आईटी, मेटल, पीएसयू बैंक, रियल्टी शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।

आज के तेजी वाले शेयर
बजाज फाइनेंस, एनपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, सन फार्मा, एसबीआई, मारुति सुजुकी, विप्रो, एमएंडएम, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एशियन पेंट्स में तेजी के हरे निशान में कारोबार हो रहा है।

एशियाई बाजारों में मिलाजुला असर
सोमवार को प्रमुख एशियाई बाजारों में मिलाजुला असर दिखाई दिया है। SGX Nifty 0.03 फीसदी की गिरावट पर हैं तो निक्‍केई 0.16 फीसदी की बढ़त पर हैं। इसके अलावा ताइवान वेटेड 2.92 फीसदी की तेजी पर हैं तो कोस्‍पी 1.24 फीसदी गिरावट पर है। वहीं, शंघाई कंपोजिट 0.71 फीसदी मजबूत हुए हैं।

Related posts

फाइनल के बाद सबसे ज्यादा नुकसान में रहे जसप्रीत बुमराह, जानिए कैसे

Aditya Mishra

पाकिस्तान ने स्वीकारा, कुलभूषण के खिलाफ नहीं हैं पर्याप्त सबूत

Rahul srivastava

मोदी के आगमन से पहले सूरत को दुल्हन की तरह सजाया गया (फोटो)

kumari ashu