featured देश

Mahatma Gandhi Death Anniversary: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धाजंलि

Mahatma Gandhi Mahatma Gandhi Death Anniversary: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धाजंलि

Mahatma Gandhi Death Anniversary: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज यानी 30 जनवरी को 75वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर पीएम मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने श्रद्धाजंलि अर्पीत की है।

ये भी पढ़ें :-

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नबा किशोर दास का निधन, सीएम नवीन पटनायक ने दी अंतिम श्रद्धांजलि

आपको बता दें कि 30 जनवरी1948 को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी। यह दिन पूरे देश के लिए क्षति का दिन बन गया था। इसलिए महात्मा गांधी की याद में उनकी पुण्यतिथि को भारत शहीद दिवस के तौर पर मनाता है।

पीएम मोदी ने कहा, “मैं बापू को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करते हूं और उनके गहन विचारों को याद करता हूं। मैं उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं जो राष्ट्र की सेवा में शहीद हुए। बापू के बलिदानों को कभी भुलाया नहीं जाएगा और विकसित भारत के लिए काम करने के हमारे संकल्प को मजबूत करते रहेंगे।”

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बापू की पुण्यतिथि श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने ट्वीट कर कहा विश्व शांति और भारत की प्रगति का जो मार्ग उन्होंने दिखाया वह आज भी बहुत प्रासंगिक है। उनकी प्रेरणा से ही आज एक नए और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण प्रगति पर है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि स्वदेशी और स्वावलंबन के मार्ग पर चलकर देश को आत्मनिर्भर बनाने की प्रेरणा देने वाले महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। आजादी के अमृतकाल में पूज्य बापू के स्वच्छता, स्वदेशी और स्वभाषा के विचारों को अपनाकर उन पर चलाना ही गाँधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बापू ने पूरे देश को प्रेम, सर्वधर्म समभाव के साथ जीना और सत्य के लिए लड़ना सिखाया। राष्ट्रपिता, महात्मा गांधी के शहीद दिवस पर उन्हें कोटि कोटि नमन।

Related posts

बाल्मीकि समाज ने फूंका मुनव्वर राणा का पुतला

Shailendra Singh

अमर सिंह को अखिलेश ने जान का खतरा!

kumari ashu

कानपुर: विकास दुबे कांड में SIT की सिफारिश पर सस्पेंड किए गए DIG अनंत देव सिंह

Samar Khan