featured देश

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नबा किशोर दास का निधन, सीएम नवीन पटनायक ने दी अंतिम श्रद्धांजलि

FnsR3O7aAAASMCW ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नबा किशोर दास का निधन, सीएम नवीन पटनायक ने दी अंतिम श्रद्धांजलि

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नबा किशोर दास का निधन हो गया है। उनके निधन पर राज्य में तीन दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया गया है।

ये भी पढ़ें :-

Earthquake In China: चीन के दक्षिणी शिनजियांग में कांपी धरती, 5.9 मापी गई भूकंप की तीव्रता

बता दें, बीते रविवार को ब्रजराजनगर के गांधी चौक में एक कार्यक्रम के दौरान नबा किशोर दास पर एएसआई गोपाल दास ने गोली चलाई थी। सीने पर गोली लगने के बाद उन्हें गंभीर हालत में अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की तमाम कोशिशें की लेकिन बावजूद इसके उनका निधन हो गया।

3 दिन का राजकीय शोक घोषित
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नबा दास को उनके सरकारी आवास पर अंतिम श्रद्धांजलि दी। उड़ीसा के स्वास्थ्य मंत्री नबा किशोर दास के निधन पर राज्य सरकार की तरफ से उन्हें राजकीय सम्मान देने का ऐलान किया है। साथ में सरकार ने 3 दिनों यानी 29 से 31 जनवरी तक पूरे राज्य में राजकीय शोक घोषित किया गया है। साथ ही मृत्यु के दिन और अंतिम संस्कार के दिन राष्ट्रीय ध्वज भी आधा झुका रहेगा।

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा किशोर दास के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘हिंसा के कायरतापूर्ण कृत्य में हुई मौत से स्तब्ध और परेशान हूं। नाबा किशोर दास जी के परिवार और शुभचिंतकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं’।

Related posts

मथुरा में जमीन की जंग में एसपी, एसओ समेत 21 की मौत

bharatkhabar

स्वामी चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली कानून की छात्रा को SIT ने किया गिरफ्तार

Trinath Mishra

रेप केस में यूपी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को मिली जमानत

Nitin Gupta