featured दुनिया

पाकिस्तान ने स्वीकारा, कुलभूषण के खिलाफ नहीं हैं पर्याप्त सबूत

kulbhusdhan पाकिस्तान ने स्वीकारा, कुलभूषण के खिलाफ नहीं हैं पर्याप्त सबूत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने आज इस बात को स्वीकारा है कि थत भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव के खिलाफ उसके पास कोई पर्याप्त सबूत नहीं है। इसके साथ ही भारतीय जासूस के खिलाफ से जुड़े डोजियर में सिर्फ इकबालिया बयान ही शामिल है। आपको बता दें कि पाक एजेंसियों ने बलूचिस्तान में कुलभूषण के गिरफ्तारी का दावा किया था, इसके साथ ही एजंसियों ने भारतीय जासूस के खिलाफ विध्वंसक गतिविधियों की योजना बनाने का भी आरोप लगाया था।

kulbhusdhan
भारतीय जासूस के बारे में बोलते हुए पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार अजीज ने सिनेट के सामने इस बात को स्वीकार किया है कि उनके पास जाधव के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत मौजूद नहीं है। आपको बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से भूषण को लेकर एक इकबालिया बयान भी जारी किया गया था, जिसमें उसने इस बात को स्वीकारा था कि वह नौसेना से जुड़ा हुआ है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सरताज अजीज ने स्वीकारा है कि कथित भारतीय जासूस के खिलाफ अपर्याप्त सूबत सौंपे गए हैं, डोजियर में जो बातें हैं वो पर्याप्त नहीं हैं, अब संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वे इसके खिलाफ पर्याप्त सबूत मुहौया करवाएं। आपको बता दें कि पाकिस्तानी एजेंसियों ने जाधव को गिरफ्तार किया था और आरोप लगाया लगाया कि वह खतरनाक योजनाएं बना रहा था, उसे ईराने से पाकिस्तान में दाखिल होने के आरेाप में गिरफ्तार किया गया था।

Related posts

कोरोना के बीच चीन को कुत्ता भाया, चीन कुत्ता काट के खाया..

Mamta Gautam

बलिया: जलशक्ति मंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया हवाई दौरा, दिए अहम निर्देश

Shailendra Singh

चुनाव की रणनीति तय करने लखनऊ आएंगी प्रियंका गांधी, कार्यकर्ताओं को देंगी मूल मंत्र

Shailendra Singh