featured दुनिया

पाकिस्तान : मस्जिद में धमाका, अब तक 32 की मौत, 158 घायल

6 4 1675074211 पाकिस्तान : मस्जिद में धमाका, अब तक 32 की मौत, 158 घायल

 

पाकिस्तान के पेशावर शहर में पुलिस लाइन्स में बनी मस्जिद के अंदर धमाका हुआ है। ये फिदायीन हमला बताया जा रहा है।

यह भी पढ़े

पहाड़ों पर भारी बर्फबारी, चारों तरफ बिछी बर्फ की चादर, हाईवे हुए बंद

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 32 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। 158 लोगों के घायल होने की खबर है। इसमें से 66 की हालत गंभीर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- अब से कुछ देर बाद प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ घटनास्थल पर पहुंचेंगे। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने हमले की जिम्मेदारी ली है। हमले के बाद पाकिस्तान आर्मी ने इलाके को घेर लिया है। इसके करीब ही आर्मी की एक यूनिट का ऑफिस भी है। पुलिस लाइन्स में मौजूद लोगों का कहना है कि ब्लास्ट काफी ताकतवर था और इसकी आवाज 2 किलोमीटर दूर तक सुनी गई।

1675073343 पाकिस्तान : मस्जिद में धमाका, अब तक 32 की मौत, 158 घायल 6 4 1675074211 पाकिस्तान : मस्जिद में धमाका, अब तक 32 की मौत, 158 घायल fntrevlagaeqlby 1675069265 पाकिस्तान : मस्जिद में धमाका, अब तक 32 की मौत, 158 घायल

लेडी रीडिंग अस्पताल के प्रवक्ता मोहम्मद असीम के मुताबिक, घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। असीम ने पाकिस्तानी अखबार डॉन को बताया कि इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और केवल एंबुलेंस को ही इलाके में प्रवेश करने दिया जा रहा है।

Related posts

चीनी राष्ट्रपति से मित्र की तरह मिले डोनाल्ड ट्रंप

Rani Naqvi

देश की राजधानी में कोरोना से मरे लोगों के शवों की बुरी हालत, न तो कोई दफनाने वाला और नहीं कोई जलाने वाला..

Mamta Gautam

भारत ने श्रीलंका को हराकर 3-0 से किया सीरीज पर कब्जा, श्रीलंका को 317 रन से हराया

Rahul