featured

मोदी के आगमन से पहले सूरत को दुल्हन की तरह सजाया गया (फोटो)

Surat 03 मोदी के आगमन से पहले सूरत को दुल्हन की तरह सजाया गया (फोटो)

सूरत/अहमदाबाद। प्रधानमंत्री रविवार को सूरत आ रहे हैं। यहां वह दो दिन तक रहेंगे। उनके आगमन से पहले सूरत को सजाया जा रहा है। सूरत के एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस तक के रोड को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इसी के तहच डुमाल रोड बाय जंक्शन के पास स्वच्छ भारत अभियान के मैसेज के साथ प्रधानमंत्री का विशाल फोटो लगाया गया है और इसी के साथ बीआरटीएस रोड पर वृक्षों को रंगीन लाइटों से सजाया गया है।

Surat 01 मोदी के आगमन से पहले सूरत को दुल्हन की तरह सजाया गया (फोटो)

उनके आगमन के लिए रोड-शो का आयोजन किया गया है। इस रोड-शो में 25 हजार बाइक पर 50 हजार युवा रोड शो के आगे-आगे चलते हुए सर्किट हाउस तक आएंगे। इसमे मोदी जी का 10 कि.मी रास्ते पर मानव सांकल बनाकर स्वागत किया जाएगा।

Surat 02 मोदी के आगमन से पहले सूरत को दुल्हन की तरह सजाया गया (फोटो)

उनके स्वागत के लिए दो हजार महिलाएं कलश के साथ खड़ी रहेंगी साथ ही एक हजार 500 महिलाएं तुलसी के पौधे के साथ उनका स्वागत करेंगी।

Surat 03 मोदी के आगमन से पहले सूरत को दुल्हन की तरह सजाया गया (फोटो)

सूरत के एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस के रुट पर जितने भी सर्कल है वहां विभिन्न प्रकार के फव्वारों के साथ लाइटिंग का गई है। डुआस बाय सर्कल पर पीएम पोदी का विशाल रेप्लिका सभी को ध्यानाकर्षित कर रहा है।

Surat मोदी के आगमन से पहले सूरत को दुल्हन की तरह सजाया गया (फोटो)

सूरत की सभी बड़ी इमारतों पर रात के समय लेजर-शो चलाए जा रहे हैं। इसके साथ ही सभी सरकारी इमारतों पर लाइटिंग की गई है। सूरत जिला सेवा सदन को भी रंग-बिरंगी लाइटिंग से सजाया गया है।

केंद्र सरकार की योजनाओं का 12 किमी. लंबा बैनर:-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए सूरत के युवा काफी उत्साहित हैं। मोदी जिस रास्ते पर रोड-शो करने वाले हैं। उस रास्ते पर 12 कि.मी तक केन्द्र सरकार की अलग-अलग योजनाओं को प्रदर्शित करने के लिए विविध साड़ियों का बैनर लगाया गया है।

Surat 04 मोदी के आगमन से पहले सूरत को दुल्हन की तरह सजाया गया (फोटो)

इस बैनर को तैयार करने में एक सप्ताह का समय लगा और करीब 11 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। पीएम का 13 जगहों पर उनका स्वागत किया जाएगा

Related posts

वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की जमीन का मामला सुलझा, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए डेल्‍टा काम्‍बैट कंपनी के साथ दो MoU, 250 लोगों को मिलेगा रोजगार

Shailendra Singh

महिला मार्च कर कांग्रेस ने दिया नारी सशक्तिकरण का संदेश, प्रियंका गांधी ने किया नेतृत्व, सड़कों पर उमड़ा महिलाओं का जनसैलाब

Rahul