featured खेल

फाइनल के बाद सबसे ज्यादा नुकसान में रहे जसप्रीत बुमराह, जानिए कैसे

फाइनल के बाद सबसे ज्यादा नुकसान में रहे जसप्रीत बुमराह, जानिए कैसे

लखनऊ: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के बाद सबसे ज्यादा नुकसान भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को हुआ है। फाइनल मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन बात इतने से खत्म नहीं हुई। खिलाड़ियों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग पर भी इसका असर देखने को मिला।

कई पायदान नीचे आ गए बुमराह

जहां टूर्नामेंट शुरू होने से पहले जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 11वें स्थान पर थे। वहीं मुकाबला खत्म होने के बाद वह 19वें नंबर पर पहुंच गये। फाइनल मुकाबले में सिर्फ एक ही मैच खेला गया था, जिसमें जसप्रीत बुमराह को एक भी विकेट नहीं मिला। दोनों पारियों में बुमराह ने 36 ओवर फेंके, जिसमें 3 नो बॉल भी शामिल रही। इसके आलवा 11 मेडन ओवर भी रहे, साथ ही बुमराह ने कुल 92 रन लुटाए।

अन्य खिलाड़ियों का हाल

अगर बल्लेबाजों की बात करें तो विराट कोहली और रोहित शर्मा की टेस्ट रैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ा है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा को भी नुकसान झेलना पड़ा। अन्य गेंदबाजों में मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन की रैंकिंग भी प्रभावित नहीं हुई है। जबकि इशांत शर्मा की रैंकिंग में 1 अंक का इजाफा देखने को मिला है। वहीं रविंद्र जडेजा को एक पायदान का नुकसान हुआ है।

Related posts

यूपी में लगातार बढ़ रहा वन क्षेत्र का दायरा, जानिए क्या कहती है नई रिपोर्ट

Aditya Mishra

हार्दिक पटेल को जमानत मिली, रिहाई तय

bharatkhabar

हरिद्वार कुंभ 2021: जाने से पहले इन बतों का रखें ध्यान, नहीं तो अधूरी रह सकती है यात्री

Saurabh