featured राजस्थान राज्य

राजस्थानःप्रशासन एवं स्थापना स्थाई समिति की बैठक जिला प्रमुख मूलचंद्र मीना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई

मीना राजस्थानःप्रशासन एवं स्थापना स्थाई समिति की बैठक जिला प्रमुख मूलचंद्र मीना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई

जयपुर जिला परिषद सभागार में प्रशासन एवं स्थापना स्थाई समिति की बैठक आयोजित हुई। आपको बता दें कि जिला प्रमुख मीना ने कहा कि अधिकारी ‘’सब का साथ-सब का विकास’’ की भावना से कार्य कर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाये। प्रमुख ने कहा कि अधिकारी जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों को जिम्मेदारी से पूरा कर रिपोर्ट समय पर भिजवायएं। उन्होंने जमवारामगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में रोडवेज की बसे चलाने के लिए रोडवेज अधिकारी को निर्देश दिये। मीना ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम को और प्रभावी रूप से संचालित करने एवं नियमित भुगतान करने की आवश्यकता बल दिया।

 

मीना राजस्थानःप्रशासन एवं स्थापना स्थाई समिति की बैठक जिला प्रमुख मूलचंद्र मीना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई
राजस्थानःप्रशासन एवं स्थापना स्थाई समिति की बैठक जिला प्रमुख मूलचंद्र मीना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई

मध्यप्रदेशः जनजातीय विभाग की योजनाओं का हुआ कम्प्यूटरीकरण

समिति सदस्य इन्द्रा निठारवाल ने जयपुर से रूपनगढ रोडवेज की नई बस चलाने, सुखराम बुनकर ने नरेगा योजना से प्रत्येक गांव में दो कर्मचारी स्वच्छ भारत कार्यक्रम के लिए नियुक्त करने और श्रीराम सरण ने वर्षा के मौसम में हरा चारा खाने से पशुओं के बीमार होने के बारे में ध्यान आकर्षित किया।सदस्य गिर्राज जांगिड ने कूकस में रोडवेज की बसों को स्टेण्ड पर रूकवाने, आमेर कुण्डा में नियमित विद्युत आपूर्ति करने और जमवारामगढ़ के आंधी में पीएचसी पर नर्सिंग स्टाफ लगाने के बारे में अपनी बात रखी।मोहन डागर ने जयपुर से दोलपुरा तक व सीकर रोड से चंदवाणी तक ग्रामीण बस चलाने की आवश्यकता जताई।

इसे भी पढ़ेःमुख्यमंत्री रावत ने की विद्युत विभाग की योजनाओं की समीक्षा

विद्युत समस्या के निदान के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में डी.पी लगाने और विद्युत विभाके लाईनमैन का नाम व मोबाईल नम्बर कार्यालय पर अंकित करने, दीनदयाल विद्युत कनेक्शन योजना के विद्युत कनेक्शन जारी करने, आंगनबाडी केन्द्रों के लिए भूमि आवंटन कर भवन बनाने या विद्यालयों में संचालित करने, आमेर ब्लॉक की पीएचसी शुभरामपुरा को पट्टा जारी कर भवन निर्माण करने के बारे में अपनी बात रखी।बैठक में जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुन्तल विश्नोई ने समिति में विचाराधीन प्रकरणों के बारे में जानकारी दी। बैठक में सदस्य कोमल कुमावत व राजन कंवर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी का पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा दिल्ली, कल होगा अंतिम संस्कार

Neetu Rajbhar

RRC SECR Recruitment 2023: साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने इन पदों पर मांगें आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

Rahul

बिहार के प्रसिद्ध जर्दालू आम पहली बार भेजे गए विदेश, जानें क्यों हैं खास

pratiyush chaubey