featured बिहार

बिहार के प्रसिद्ध जर्दालू आम पहली बार भेजे गए विदेश, जानें क्यों हैं खास

mangoo बिहार के प्रसिद्ध जर्दालू आम पहली बार भेजे गए विदेश, जानें क्यों हैं खास

मिथिला के आम की मिठास का आनंद अब बिहार से बाहर के लोग भी ले सकेंगे। दरअसल भागलपुर का प्रसिद्ध जर्दालू आम लंदन भेजा गया है। और ये काम भागलपुर से जन्मे और लंदन में रहे सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट मौर्य विजय चंद्र के अथक प्रयासों से संभव हुआ। जो कि इस प्रयास में साल 2018 से लगे हुए थे

mango बिहार के प्रसिद्ध जर्दालू आम पहली बार भेजे गए विदेश, जानें क्यों हैं खास

डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर नंदकिशोर की भूमिका अहम

बता दें जर्दालू आम को भारत सरकार से GI टैग मिला हुआ है। जर्दालू आम को बिहार के सबसे अच्छे आमों में गिना जाता है। वहीं आम को बिहार के बाहर भेजने में डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर नंदकिशोर की भी भूमिका अहम रही। उन्होंने अपने विभाग से हर संभव सहायता प्रदान की है।

कोई वित्तीय सहायता नहीं

हालांकि प्रदेश में कृषि निर्यात नीति नहीं होने के कारण कोई वित्तीय सहायता नहीं हो पाई। लेकिन नंद किशोर ने विशेष रूचि लेकर मौर्य विजय चंद्र को सबौर के कृषि अनुसंधान विशेषज्ञों से जोड़ा और उनसे सहायता दिलवाई। इस तरह उनके विभाग के सलाहकार विशाल, पूजा और अनूप ने इसमें सहयोग किया। बता दें इस टीम ने पिछले साल भी इंडियन पोस्ट से मिलकर जर्दालू आम को बागान से घर-घर पहुंचाने का काम किया था।

mango 2 बिहार के प्रसिद्ध जर्दालू आम पहली बार भेजे गए विदेश, जानें क्यों हैं खास

‘प्रचार-प्रसार में अपना योगदान दें’

मौर्य विजय चंद्र की तरफ से जर्दालू आम को लंदन के उच्चायोग में ही भेजा गया। उन्होंने कहा मेरा ये आग्रह रहेगा कि मेरे जन्म स्थान और बिहार के संस्कृतिक धरोहर को भारत के राजनयिक जानें और उसके प्रचार-प्रसार में अपना योगदान दें।

मैं इस आम को अमेरिका, खाड़ी देशों, जापान और न्यूजीलैंड में भेजना चाहता हूं। हालांकि इस काम में मार्केट डेवलपमेंट के लिए राज्य सरकार से वित्तीय सहायता की जरूरत होगी।

Related posts

चुनाव आयोग की फटकार के बाद आजम खान ने पत्रकारों पर दिया ये बयान

bharatkhabar

कोरोना संकट: 15 राज्यों में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 14 हजार से ज्यादा नए केस

Saurabh

सीरिया में शांति चाहता है यूएन, पारित किया संघर्ष विराम प्रस्ताव

Vijay Shrer