उत्तराखंड राज्य

मुख्यमंत्री रावत ने की विद्युत विभाग की योजनाओं की समीक्षा

cm rawat 5 मुख्यमंत्री रावत ने की विद्युत विभाग की योजनाओं की समीक्षा

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सूबे में ऊर्जा विभाग की ओर से जनता के लिए चलाए जा रहे कल्याणकारी कार्यक्रमों को लेकर एक समीक्षा बैठक अधिकारियों के साथ कर रहे हैं। बैठक में ऊर्जा सचिव राधिका झा के साथ विभाग के अन्यअधिकारी भी मौजूद है। विभाग की ओर से ग्रामीण पर्वतीय इलाक़ों में विद्युत की सुचारू व्यवस्था के लिए राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही है।

cm rawat 5 मुख्यमंत्री रावत ने की विद्युत विभाग की योजनाओं की समीक्षा

वहीं पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीयकरण और सौभाग्य योजना रे तहत जो कार्य किए जा रहे हैं। उनको लेकर विभाग के सचिव और अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री बैठक कर रहे हैं। सौभाग्य योजना के तहत बीपीएल परिवारों और एपीएस परिवारों को सस्ती विद्युत उपलब्ध कराने की योजना है। वही सूबे के ग्रामीण पर्वतीय क्षेत्रों में विद्युतीकरण के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना संचालित की जा रही है।

बता दें कि प्रधानमंत्री की योजना है कि केन्द्र सरकार की योजना का लक्ष्य पूरा करने और उसके साथ मुख्यमंत्री ने सभी योजनाओं की समीक्षा कर 2018 दिसम्बर तक महीनों का लक्ष्य लेकर पूरा किया जाए। ये बात बैठक के बाद सचिव ऊर्जा राधिका झा ने कही।

Related posts

मैं सिर्फ एक ही मोदी को पहचानता हूं: बाबा रामदेव

Rani Naqvi

पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को मैराथन दौड़ के साथ संपन्न किया

Breaking News

कहीं हनीप्रीत सीबीआई एजेंट तो नहीं !

Pradeep sharma